Friday, September 20, 2024
spot_img
Homeक्रिकेटDuleep Trophy 2024: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, सिराज-जडेजा दलीप दलीप...

Duleep Trophy 2024: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, सिराज-जडेजा दलीप दलीप ट्रॉफी से बाहर, MP के गौरव यादव को मौका

Duleep Trophy 2024: 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। इससे पहले रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज इस टू्र्नामेंट के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। उमरान मलिक भी नहीं खेलेंगे। नवदीप सैनी और गौरव यादव को मौका दिया गया है। दलीप ट्रॉफी के मैच अनंतपुर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे।

दलीप ट्रॉफी की टीम में हुआ बदलाव।

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की हुई एंट्री।

उमरान मलिक की जगह गौरव को मौका।

Duleep Trophy 2024: घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से होने वाली है। बांग्लादेश सीरीज से पहले इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में कई खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जो टेस्ट स्क्वाड में शामिल होंगे।

उमरान मलिक दलीप ट्रॉफी से बाहर

हालांकि अब कई बुरी खबर सामने आई है। BCCI ने बताया कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और गेंदबाज मोहम्मद सिराज दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। उमरान मलिक भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं बन पाएंगे। सिराज की जगह नवदीप सैनी और उमरान की जगह गौरव यादव को शामिल किया गया है।

सिराज और मलिक दोनों बीमार

बीसीसीआई ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक बीमार चल रहे हैं। इन दोनों के समय पर स्वस्थ होने की संभावना काफी कम है। सिराज टीम बी जबकि उमरान टीम सी का हिस्सा थे। जडेजा के रिलीज होने की वजह सामने नहीं आई है। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी का दलीप ट्रॉफी खेलना फिटनेस पर डिपेंड करेगा। वह हर्निया इंजरी से रिकवर हो रहे हैं।

32 साल के तेज गेंदबाज गौरव यादव मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पिछले रणजी टूर्नामेंट में उन्होंने पुडुचेरी के लिए खेला था। 2023-24 रणजी सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में दूसरे पायदान पर थे। गौरव ने 7 मैचों में 14.58 की औसत से 41 विकेट लिए थे।

5 सितंबर से होगा दलीप ट्रॉफी का आगाज

दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर 2024 से होगा। सभी मुकाबले अनंतपुर और बेंगलुरु में खेले जाएगा। 19 सितंबर से भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।

पहले राउंड के लिए दलीप ट्रॉफी के दल

इंडिया ए

शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, विद्वत कावरेप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत

इंडिया बी

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन।

इंडिया सी

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विजयकुमार वैशाख, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मार्कण्डे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

ремонт кондиционеров сервис центры в москве on ‘Pressure is always there when you’re playing a WC at home’ – Powell
ремонт кондиционеров сервис центры в москве on CM Mohan Yadav: Rs 20 crore to be allocated to plantation drive in Indore