Friday, January 24, 2025
spot_img
Homeक्रिकेटIND vs AUS, 1st Test Live Score: भारतीय गेंदबाजों के आगे झुका...

IND vs AUS, 1st Test Live Score: भारतीय गेंदबाजों के आगे झुका आस्ट्रेलिया, महज 67 रन में 7 बल्लेबाज पवैलियन लौटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आज से शुरू हो रही है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे जीतने के बाद भारत की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

भारत ने चार विकेट खोकर बनाए 51 रन।

इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट में भारत की वापसी ने सभी को हैरान कर दिया। भारतीय गेंदबाजों के आगे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हथियार ढालते दिखाई दिए। शुक्रवार को पहले दिन भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 150 रन बनाकर अपनी पहली पारी में ऑलआउट हो गई थी। हालांकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 67 रन पर 7 विकेट झटक लिए।

कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। बुमराह की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। पैट कमिंस (3), मार्नस लाबुशेन (2), मिचेल मार्श (6), ट्रैविस हेड (11), स्टीव स्मिथ (0), उस्मान ख्वाजा (8) और नाथन मैकस्वीनी (10) जैसे प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट और हर्षित राणा ने 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में एलेक्स कैरी (19) और मिचेल स्टार्क (6) नाबाद लौट गए हैं।

भारत की पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेल रहा है। इस महामुकाबले का दोनों ही टीमों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन उसका कुछ खास फायदा टीम को नहीं मिल रहा।

टीम इंडिया की शुरूआत बहुत ही खराब हुई है। पहली पारी में 150 रन ही बना सकी। भारत के सभी स्टार बल्लेबाज जल्दी पवैलियन लौट गए। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने 41 बनाए। ऋषभ पंत ने पैंट कमिंस की बॉल पर स्मिथ को कैच दे बैठे। वह सिर्फ 37 रन ही बना सके।

केएल राहुल 26 रन ही बना सके। उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे दिया। मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को भी आउट कर दिया। विराट कोहली का खराब प्रदर्शन अभी भी जारी है। वह जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। देवदत्त पडिक्कल अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जारी

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहली पारी में सिर्फ 5 रन ही बना सके। उन्होंने जोश हेजलवुड की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच दे दिया। हेजलवुड की शॉर्ट लेंथ बॉल को विराट समझ नहीं पाए। गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ आई, जिसको उन्होंने शरीर के पास से खेला। गेंद बल्ले के बाहरी हिस्से में जाकर लगी, जिसको ख्वाजा ने लपक लिया।

दोनों टीमों के 11 खिलाड़ी

भारत (India Playing XI)

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया (Australia Playing XI)

पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments