Tuesday, February 18, 2025
spot_img
Homeक्रिकेटIPL Mega Auction 2025 Player List: पहले दिन टीमों ने 4 कप्तानों...

IPL Mega Auction 2025 Player List: पहले दिन टीमों ने 4 कप्तानों पर खर्च किए 83.5 करोड़ रुपये, गेंदबाजों में चहल पर बरसे करोड़ों

सऊदी अरब के जेद्दा में IPL के मेगा ऑक्शन के पहले दिन 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसमें 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया। 44% खर्च गेंदबाजों पर हुआ, जिसमें युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा रुपये देकर अपनी ओर लिया गया। 4 कप्तानों पर 83.50 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ।

IPL Auction 2025 का पहला दिन इन खिलाड़ियों के नाम रहा।

IPL ऑक्शन के पहले दिन 467.95 करोड़ रुपये खर्चा।

72 खिलाड़ियों में से 24 विदेशी खिलाड़ियों का खरीदा गया।

4 कप्तानों पर टीमों ने 83.50 करोड़ रुपये का खर्चा किया।

इंदौर। IPL Auction Players List with Price: सऊदी अरब के जेद्दा में IPL का मेगा ऑक्शन हो रहा है। इसके पहले दिन कप्तानों को खरीदने के लिए टीमें आपस में भिड़ती नजर आईं। 4 कप्तानों पर 83.50 करोड़ की रुपये बरसे हैं।

10 फ्रेंचाइजी ने 467.95 करोड़ रुपये खर्च कर 72 खिलाड़ियों को खरीदा है। अब उनके पास 173.55 करोड़ रुपये ही बचे हैं, जिसमें उनको 132 खिलाड़ियों की खरीद करनी है। ऑक्शन के पहले दिन 467.95 करोड़ का 44 फीसदी गेंदबाजों को मिला। इसमें युजवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा रुपये मिले। 11 में 7 स्पिनर्स करोड़पति बन गए। उधर, टीमों ने तेज गेंदबाजों को स्पिनर्स से ज्यादा तवज्जो दी। सभी 20 पेसर्स को टीमों ने करोड़पति बना दिया है।

विदेशी प्लेयर्स पर मेहरबान रहीं लक्ष्मी

पहले दिन खरीदे गए 72 खिलाड़ियों में 24 विदेशी थे। भारतीयों को खरीदने के लिए टीमों ने 284.2 करोड़ रुपये खर्च किए थे। एक खिलाड़ी का एवरेज 5.92 करोड़ रुपये आता है। वहीं विदेशी खिलाड़ियों पर 183.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इसका एवरेज 7.66 करोड़ रुपये आता है, जो कि भारतीयों से 1.74 करोड़ रुपये ज्यादा है।

चहल की हो गई बल्ले-बल्ले

स्पिनर्स में युजवेंद्र चहल पर टीमों ने भरोसा जताया। उनको खरीदने के लिए होड़ मच गई थी। वह 18 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं। नूर मोहम्मद को 10 करोड़ रुपये मिले हैं। इनके अलावा और किसी स्पिनर्स ने 6 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पाया। पहले दिन 10 टीमों ने 31 बॉलर्स पर पैसा बहाया, जिसमें 11 स्पिनर्स और 20 पेसर्स को खरीदा गया है।

इन 4 कप्तानों पर बहा जमकर पैसा

ऑक्शन का पहला दिन कप्तानों के नाम रहा है। टीमों ने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जोस बटलर को 83.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। सबसे मंहगे कप्तानों में पंत, फिर श्रेयर अय्यर, बटलर और राहुल का नंबर आता है। दिल्ली ने राहुल को खरीदने के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। दिल्ली के लिए पंत ने, श्रेयस ने कोलकाता के लिए, राहुल ने लखनऊ के लिए कप्तानी की हुई है। बटलर इंग्लैड की टेस्ट टीम को लीड करते हैं।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments