Sunday, January 26, 2025
spot_img
Homeप्रदेशचित्रकूट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन का दिया उपहार, कहा-...

चित्रकूट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन का दिया उपहार, कहा- लाड़ली बहनों को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

रक्षाबंधन के पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों का आभार उपहार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि तुम्‍हारी पार्टी बंद हो जाएगी, हमारी योजना चलती रहेगी। हमें 1 करोड़ 39 लाख बहनों का प्रेम मिला है। 17 अगस्त तक मध्य प्रदेश के सिंगरौली, दमोह, नरसिहंपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल, श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिंंडौरी में आभार सह उपहार कार्यक्रम होगा। पूर्व विधायक कल्पना वर्मा को घर में नजरबंद कर दिया।

  1. 1250 रुपये के अतिरिक्‍त रुपये दिए जाएंगे।
  2. राखी बंधवाकर लाड़ली बहनों के लिए गीत गाया।
  3. मुख्यमंत्री 11 जिलों के कार्यक्रम में होंगे शामिल।

(Dr Mohan Yadav)। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चित्रकूट पहुंचे, जहां आभार सह-उपहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से पूर्व सीएम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपा। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने डॉ. मोहन यादव को विशाल राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर 250 रुपये का शगुन दिया। कहा कि 1250 रुपये के अतिरिक्‍त 250 रुपये दिए जाएंगे। लाड़ली बहनों को 450 रुपये का गैस सिलेंडर भी मिलेगा।

तुम्‍हारी पार्टी बंद हो जाएगी, हमारी योजना चलती रहेगी

डॉ. मोहन यादव बोले-विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्‍हारी पार्टी बंद हो जाएगी, हमारी योजना चलती रहेगी। हम लोग देश को मां मानते हैं। मुझे 1 करोड़ 39 लाख बहनों का प्रेम मिला है। बहनों से कहा कि आप इन पैसों से राखी और मिठाई खरीदना। यह त्‍योहार हजारों वर्ष के त्‍याग का फल है। बहनें परिवार से कभी मुंह नहीं मोड़ती हैं।

आज से 17 अगस्त त‍क कई जिलों में कार्यक्रम

वह 11 जिलों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री आभार उपहार कार्यक्रम एक से 17 अगस्त के बीच 11 जिले सिंगरौली (चितरंगी), सतना, दमोह (जबेरा), नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल (भैंसदेही), श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिंंडौरी में आभार सह उपहार कार्यक्रम होगा।

आभार पत्र और उपहार का संदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाभार्थी महिलाओं को आभार पत्र और उपहार का संदेश दिया। कहा-लाड़ली बहनों से राखी बंधवाकर उन्‍हें रक्षाबंधन का शगुन 250 रुपये दिया, जो प्रतिमाह मिलने वाले 250 रुपये से अतिरिक्‍त दी जाएगी।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

GregorySew on