Sunday, January 26, 2025
spot_img
Homeप्रदेशSambhal: संभल में मुस्लिम बस्ती के बीच मिला एक और मंदिर, दंगे...

Sambhal: संभल में मुस्लिम बस्ती के बीच मिला एक और मंदिर, दंगे के बाद पलायन कर गए थे हिंदू

संभल के कायस्थान मुहल्ले में स्थित मंदिर बंद मिलने से हड़कंप मच गया। इस मंदिर में राधा कृष्ण और हनुमान जी की मूर्तियां हैं। 1978 के दंगों के बाद हिंदू आबादी पलायन कर गई, लेकिन सैनी समाज ने पूजा की जिम्मेदारी ली थी। मंदिर का जीर्णोद्धार 1982 में किया था।

संभल में एक और मंदिर बंद मिलने से हड़कंप मच गया है। मुस्लिम बस्ती बाहुल्य सरायतरीन क्षेत्र के कायस्थान मुहल्ले में बने इस मंदिर में राधा कृष्ण और हनुमान जी की मूर्तियां हैं।

1978 के दंगे के बाद हिंदू आबादी यहां से पलायन कर गई थी। उसके बाद भी इस मंदिर में पूजा करने के लिए लोग कभी-कभी आते थे। सैनी समाज ने इस मंदिर में पूजा की जिम्मेदारी ले रखी थी। मंदिर के ऊपर पधान बुद्धसैन 1982 लिखा हुआ है।

जानकारों का कहना है कि दंगों के बाद हिंदू आबादी यहां से चली गई थी। उसके बाद से मंदिर में पूजा नहीं हो पाई होगी। ऐसे में 1982 में फिर से इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया होगा। आपको बता दें कि 14 दिसंबर को संभल के खग्गू सराय में शिव मंदिर मिला था, जिसमें पुलिस प्रशासन ने पूजा पाठ की थी। यह पूरा इलाका मुस्लिम बाहुल्य है।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments