Tuesday, February 18, 2025
spot_img
Homeप्रदेशमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का झिंझरी हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत, भाजपा...

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का झिंझरी हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत, भाजपा युवा नेता, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलराज अमर सिंह ने मुख्यमंत्री के पिता जी की स्मृति पर छाया चित्र भेंट कर किया स्वागत

कटनी।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरूवार 12 सितंबर को 
कटनी जिले के विधानसभा बहोरीबंद में 1011 करोड़ रूपये की लागत से 32 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिचाई सुविधा विस्तार हेतु उद्वहन माईक्रो सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने एवं कटनी में सदस्यता अभियान हेतु आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत में झिंझरी स्थित हेलीपेड में आगमन पर भव्य एवं आत्मीय स्वागत हुआ। मुख्य मंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं कटनी प्रभारी मंत्री तथा स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह का भी आगमन हुआ।

हेलीपेड पर हो रही तेज बारिश भी मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु उमड़े जनसैलाब के उत्साह को कम नहीं कर सकी। हेलीपेड में भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह, सहित दिलराज अमर सिंह प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा युवा मोर्चा मध्य प्रदेश ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रथम कटनी नगर आगमन पर हैलीपैड में उनके पिता जी की स्मृति पर छाया चित्र भेंट कर स्वागत किया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ एवं पुष्प मालाओं से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आत्मीय स्वागत किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments