शहर की बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर प्रभारीमंत्री तुलसीराम सिलावट ने जिले के पुलिस व प्रशासन के अफसरों की ओनलाइन बैठक की। उन्होंने कहा कि बदमाश सडकों पर नहीं दिखने चाहिए। उन्हें सलाखों के पीछे होना चाहिए। इसकेलिए यदि एनकाउंटर करना पडे तो करो। लेकिन जिले में कानून व्यवस्था होनी चाहिए।
जिले के अफसरों की आनलाइन बैठक लेते हुए प्रभारी मंत्री।
- कानून-व्यवस्था को लेकर हो रही है जिले की किरकिरी
- प्रभारी मंत्री को ऑनलाइन बैठक लेकर करना पड़ी समीक्षा
- बोले-यहां बदमाश बेखौफ, अपराध ज्यादा वहां टीआई बदलें
ग्वालियर: शहर के एक के बाद एक हुई हत्या, लूट और गोलीबारी की सनसनीखेज वारदातों से जनता दहशत में है। भोपाल तक ग्वालियर में हुए अपराधों को लेकर हड़कंप है। शहर में कानून व्यवस्था की किरकिरी हो रही है। इसी के चलते प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर बैठक की।
इस दौरान प्रभारी मंत्री बोले- अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, पुलिस का खौफ नजर नहीं आता। यह चिंता का विषय है। अपराधी सड़क पर नहीं सलाखों के पीछे दिखने चाहिए। इसके लिए चार नहीं, 14 एनकाउंटर करो, अपराधियों को उन्हीं की भाषा में समझाओ, लेकिन किसी भी तरह अपराध पर नियंत्रण करो और अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखना चाहिए।
बता दें कि ग्वालियर में ताबड़तोड़ वारदातों का सिलसिला जारी है, ऐसा लंबे समय बाद हुआ कि प्रभारी मंत्री को कानून व्यवस्था की समीक्षा करना पड़ी। बैठक में संभागायुक्त मनोज खत्री, आइजी अरविंद सक्सेना, डीआइजी अमित सांघी, कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी धर्मवीर सिंह और निगमायुक्त अमन वैष्णव मौजूद थे। मंत्री ने रात 11:30 बजे बाजारों को बंद कराने के भी निर्देश दिए।
आनलाइन बैठक: मंत्री के सवाल, एसपी के जवाब
प्रभारी मंत्री: शहर में अपराध बहुत बढ़ रहा है। नवंबर माह में ही एक के बाद एक हत्या की करीब पांच वारदात हुई। आप लाेग समझिए, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर में जब कोई घटना, अपराध होता है तो इसका असर पूरे प्रदेश पर पड़ता है। अपराधियों को उन्हीं की भाषा में समझाने की जरूरत है।
एसपी: पिछले साल की तुलना में अपराध कम हुआ है। आंकड़े बताते हैं, घटनाएं कम हुई हैं। चार एनकाउंटर भी हुए हैं। अपराधियों के जुलूस निकालने की कार्रवाई की है।
प्रभारी मंत्री: अपराध हुआ तो है न। मुद्दा यह नहीं है कि आंकड़े कम हुए हैं, एक भी हत्या या एक भी बलात्कार क्यों होना चाहिए। यह डा.मोहन यादव की सरकार है, इसमें प्रदेश को भयमुक्त, अपराधियों से मुक्त बनाने का संकल्प हमें लेना है। चार नहीं 14 एनकाउंटर करो। पिछले दिनों सिलसिलेवार घटनाएं हुई हैं।
अपराधियों के खिलाफ खुलकर एक्शन लीजिए। एक्शन प्लान तैयार कीजिए। यहां सभी पुलिस अधिकारी बैठे हैं। आप सभी मिलकर एक्शन प्लान तैयार कीजिए। सरकार अपराधियों के खिलाफ हर कदम पर आपके साथ है। बताइए, क्या संशाधन आपको चाहिए, किस तरह का सहयोग चाहिए।
उप्र के राज्यमंत्री के साथ घटना इसलिए हुई, अपराधियों में खौफ नहीं है
प्रभारी मंत्री ने बैठक में उप्र के राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी की घटना को ग्वालियर को कलंकित कर देने वाली घटना बताया। उन्होंने कहा घटना के कारण कुछ भी हो सकते हैं, लेकिन ऐसा क्यों हुआ, इस पर जाना चाहिए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अपराधियों में खौफ नहीं है। आप लोग बोल रहे हैं, हत्या आपसी रंजिश में हुई। क्या इन्हें रोका नहीं जा सकता। पुलिस की वर्दी है तो इसका खौफ दिखना चाहिए।
भू-माफिया और सट्टेबाजों पर नकेल कसें, जमीन संबंधी मामले कैंप लगाकर सुलझाएं
प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर में भू-माफिया और सट्टे का धंधा खूब हो रहा है। यह अपराध की वजह है। कौन-से गुंडे जमीनों के काम कर रहे हैं। चिन्हित कर जिलाबदर करें, रासुका लगाएं, ऐसे भू-माफियाओं की कमर तोड़ें। जमीन संबंधी मामले कैंप लगाकर सुलझाएं।
जहां अपराध- वहां के थाना प्रभारी को लाइन भेजें, जिम्मेदारी तय करें
- जहां आपराधिक घटनाएं अधिक हुई हैं, वहां के थाना प्रभारी, बीट प्रभारी, सीएसपी की जिम्मेदारी तय करें। ऐसे थाना प्रभारी को लाइन अटैच करें।
- बैठक में प्रभारी मंत्री ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर निगमायुक्त अमन वैष्णव से कहा कि यहां साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। मेले का स्वरूप भव्य होना चाहिए। यह ग्वालियर की विरासत है।
- भू-माफिया और सट्टेबाजों पर नकेल कसें, जमीन संबंधी मामले कैंप लगाकर सुलझाएं
- प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर में भू- माफिया और सट्टे का धंधा खूब हो रहा है। यह अपराध की वजह है। कौन-से गुंडे जमीनों के काम कर रहे हैं। चिह्नित कर जिलाबदर करें, रासुका लगाएं, ऐसे भू-माफियाओं की कमर तोड़ें। जमीन संबंधी मामले कैंप लगाकर सुलझाएं।
- जहां अपराध- वहां के थाना प्रभारी को लाइन भेजें, जिम्मेदारी तय करें जहां आपराधिक घटनाएं अधिक हुई हैं, वहां के थाना प्रभारी, बीट प्रभारी, सीएसपी की जिम्मेदारी तय करें। ऐसे थाना प्रभारी को लाइन अटैच करें। मंत्री ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर निगमायुक्त अमन वैष्णव से कहा कि यहां साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करें।
क्या बोले अफसर - संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
- आइजी अरविंद कुमार सक्सेना ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जो दिशा-निर्देश दिए हैं, उनका पालन होगा।
- कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था के लिए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण एवं कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।