Saturday, October 5, 2024
spot_img
Homeप्रदेशJobs in MP: जबलपुर नगर निगम में विभिन्न पदों पर 116 दिव्यांगजनों...

Jobs in MP: जबलपुर नगर निगम में विभिन्न पदों पर 116 दिव्यांगजनों की होगी शीघ्र भर्ती

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे एक ओर लोगों को व्यापार करने का अवसर मिलेगा वहीं दूसरी ओर संस्कारधानी के नागरिकों को परिजनों के साथ विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद के साथ स्वाद चखने का मौका मिलेगा। 56 भोग मार्केट नगर निगम के बजट में प्रस्तावित है।

अधिकारियों की समीक्षा करते महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू।

इंदौर की तर्ज पर 56 भोग मार्केट जल्‍द दिखेगा जबलपुर में।

एक ही स्थान पर विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।

महापौर बोले- भंवरताल कल्चलर स्ट्रीट में जल्द आकार लेगा।

जबलपुर के रहवासी बहुत जल्द एक ही स्थान पर विभिन्न तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। इंदौर की तर्ज पर भंवरताल पार्क स्थित कल्चलर स्ट्रीट में 56 भोग मार्केट का निर्माण कराया जाएगा। वहीं नगर निगम में 116 पदों पर दिव्यांगों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी। गुरुवार को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने उक्त कार्यों की समीक्षा की और अधिकरियों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।

बेहतर कार्य करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगमाध्यक्ष रिकुंज विज ने नगर निगम के स्वास्थ्य, जल, स्थापना, कालोनी सेल, भवन शाखा, बाजार एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यो की समीक्षा की और सभी अधिकारियों को और बेहतर कार्य करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

56 भोग मार्केट नगर निगम के बजट में प्रस्तावित

इस अवसर पर महापौर कहा कि भंवरताल कल्चरल स्ट्रीट में इंदौर की तर्ज पर 56 भोग मार्केट का निर्माण भी बहुत तेजी से कराया जाएगा। बैठक में दिव्यांग भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने, डेली नीडस् की 500 दुकानें खोले जाने की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। विदित हो कि 56 भोग मार्केट का नगर निगम के बजट में प्रस्तावित है।

स्वच्छता पर भी जोर

महापौर, निगमाध्यक्ष ने गणेशोत्सव के दौरान प्रतिमा विसर्जन के बाद कुंड, तालाबों की सफाई के अलावा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्थाओं में भी गति लाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जबलपुर शहर को स्वच्छता की रैंकिंग में बहुत अधिक सुधार लाना है, इसके लिए आप सभी लोग स्वच्छता अभियान को चैलेन्ज के रूप में लेकर काम करें। बैठक के दौरान अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री जी.एस. मरावी, उपायुक्त संभव अयाची, अंकिता जैन, सहायक आयुक्त रचयिता अवस्थी, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, कॉलोनी सेल प्रभारी सत्येन्द्र दुबे, मनीष तड़से, बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक करोड़ रुपये की धनराशि महापौर को भेंट की

स्वच्छ वायु गुणवत्ता में देश में दूसरा और प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने पर जबलपुर को मिला पुरस्कार और पुरस्कार के रूप में मिली एक करोड़ रुपये की धनराशि गुरुवार को नगर निगम के टीम ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू को भेंट की।

विदित हो कि पिंक सिटी जयपुर में बीते दिनों आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में स्वास्थ्य कारणों के चलते महापौर शामिल नहीं हो पाए थे। निगमायुक्त प्रीति यादव, नोडल अधिकारी व उपायुक्त संभव अयाची व उनकी टीम ने पुरस्कार ग्रहण किया था। इस अवसर पर महापौर, निगमाध्यक्ष ने पूरी टीम और नागरिकों को इस उपलिब्ध पर शुभकामनाएं दीं और वायु की गुणवत्ता में और सुधार लाने के सुझाव भी दिए।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments