Sunday, January 26, 2025
spot_img
Homeप्रदेशMahakal Temple: महाकाल मंदिर में नए साल में दर्शन व्यवस्था पर जल्द...

Mahakal Temple: महाकाल मंदिर में नए साल में दर्शन व्यवस्था पर जल्द होगा फैसला, आ सकते हैं 10 लाख श्रद्धालु

उज्जैन के महाकाल मंदिर में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं। अनुमान है कि आठ दिनों के अंदर यहां करीब 10 लाख श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचेंगे। इस दौरान दर्शन व्यवस्था कैसी रहेगी, इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

महाकालेश्वर मंदिर में नए साल को लेकर हो रही तैयारी।

  1. महाकाल प्रबंध समिति की बैठक जल्द होने जा रही है।
  2. इस बैठक में दर्शन व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
  3. श्रद्धालुओं सुगम दर्शन कराने की योजना पर बनेगा निर्णय।

उज्जैन(Mahakal Temple Darshan)। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में नए साल की दर्शन व्यवस्था तय करने के लिए एक दो दिन में प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा होने के संकेत है। मंदिर प्रशासन ने बैठक में रखने के लिए विभागों से जानकारी मांगी है।

नए साल में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक देशभर से करीब 10 लाख भक्तों के महाकाल दर्शन करने आने का अनुमान है। मंदिर समिति भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुगम दर्शन व्यवस्था के इंतजाम करने की तैयारी कर रही है।

टेंडर जारी करने को लेकर निर्णय

देशभर से आने वाले भक्तों को किस प्रकार कम समय में सुविधा पूर्वक भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएं, इसी को लेकर प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में दर्शन व्यवस्था के अलावा फैसिलिटी मैनेजमेंट सहित अन्य टेंडर जारी करने को लेकर भी निर्णय हो सकता है।

बता दें मंदिर में काम कर रही कुछ निजी कंपनियों का कई साल पहले अनुबंध समाप्त हो चुका है। मंदिर समिति नए टेंडर जारी नहीं कर रही है। मंदिर में लड्डू बनाने का ठेका भी सालों से अनुबंध के आधार पर बढ़ाया जा रहा है।

इस पर हो सकता है निर्णय

  • बैठक में सामान्य दर्शनार्थियों के लिए चार धाम मंदिर के सामने से शक्ति पाथ के रास्ते महाकाल महलोक होते हुए मंदिर में प्रवेश देने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा सकता है। वीआईपी का प्रवेश नीलकंठ द्वार से तथा वृद्ध व दिव्यांग दर्शनार्थियों को अवंतिका द्वार से प्रवेश देने की योजना है।
  • 31 दिसंबर व 1 जनवरी को 250 रुपये की शीघ्र दर्शन टिकट व्यवस्था को यथावत रखने को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है। मंदिर समिति अत्यधिक भीड़ वाले दिनों में इस व्यवस्था को स्थगित करती आई है।
  • मंदिर समिति फैसिलिटी मैनेजमेंट व आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती के लिए नई कंपनी को ठेका दे सकती है। बैठक में टेंडर जारी करने को लेकर भी निर्णय हो सकता है।

    इस पर हो सकता है निर्णय

    नए साल की तैयारी नए साल की तैयारी को लेकर एक दो दिन में प्रबंध समिति की बैठक होगी। अध्यक्ष के निर्देश पर कुछ अन्य विषयों को शामिल किया जा सकता है। – गणेश कुमार धाकड़, प्रशासक महाकाल मंदिर

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Richardstela on