Friday, January 24, 2025
spot_img
Homeप्रदेशMeghdoot Chaupati: इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी...

Meghdoot Chaupati: इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय

इंदौर में 25 नवंबर से यूरेशियन ग्रुप की बैठक शुरू होने जा रही है। इसके चलते नगर निगम ने मेघदूत गार्डन के बाहर लगने वाली चौपाटी को हटाने के आदेश दिए हैं। नगर निगम की टीम ने चौपाटी पर दुकान लगाने वाले लोगों से खुद ही गुमटियां हटाने को कहा है।

शहर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय आयोजन के कारण मेघदूत चौपाटी से गुमटियां हटाई जा रही हैं। इससे चोैपाटी वाले भयभीत हो रहे हैं कि दोबारा लगेगी या नहीं और उसी स्थान पर गुमटी मिलेगी या नहीं।

इंदौर(Meghdoot Chaupati)। इंदौर में 25 नवंबर से शुरू होने वाली यूरेशियन ग्रुप की बैठक को देखते हुए नगर निगम ने मेघदूत चौपाटी खाली कराना शुरू कर दिया है। बुधवार को नगर निगम की रिमूवल टीम ने चौपाटी क्षेत्र में मुनादी की और दुकानदारों से अपील की कि वे स्वयं ही अपनी-अपनी गुमटियां हटा लें, वरना गुरुवार को नगर निगम कार्रवाई करते हुए गुमटियां उठा लेगा।

इसके बाद भयभीत दुकानदारों ने स्वेच्छा से गुमटियां हटानी शुरू कर दी हैं। बुधवार रात तक गुमटियां हटाने का सिलसिला जारी था। दुकानदारों का कहना है कि वे वर्षों से मेघदूत चौपाटी पर खाने-पीने की दुकानें लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।

गुमटियां हटने के बाद उनके सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। दुकानदारों ने मांग की है कि उन्हें यूरेशियन की बैठक के बाद दोबारा दुकान लगाने की अनुमति दी जाए।

वर्षों से चल रही है चौपाटी

मेघदूत चौपाटी पर 400 से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकानें लगती हैं। वर्षों से लग रही इस चौपाटी को हटाने की मांग इसके पहली भी कई बार उठ चुकी है, लेकिन हर बार कार्रवाई टल जाती है। इसके पहले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के दौरान भी इस चौपाटी को हटाने की बात हुई थी।

23 नवंबर से पहुंचने लगेंगे विदेशी मेहमान

यूरेशियन की बैठक 25 से 29 नवंबर तक होना है। इसमें 16 देशों के प्रतिनिधि मंडल शामिल हो रहे हैं। विदेश मेहमानों के इंदौर पहुंचने का सिलसिला 23 नवंबर से ही शुरू हो जाएगा। आयोजन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होगा जबकि मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था मेरिएट, सयाजी सहित अन्य होटलों में रहेगी।

नगर निगम का प्रयास है कि मेघदूत चाट-चौपाटी की वजह से विदेशी मेहमानों के सामने शहर की छबि धूमिल न हो। इसलिए मेहमानों के इंदौर पहुंचने से पहले निगम इस चौपाटी को खाली कराना चाहता है।

हमने मुनादी की है

हमने मुनादी कर मेघदूत चौपाटी के दुकानदारों से चौपाटी खाली करने की अपील की है। कई लोगों ने स्वेच्छा से गुमटियां हटा ली हैं, जो नहीं हटाएंगे उनके खिलाफ निगम गुरुवार को कार्रवाई करेगा। गुमटियां दोबारा यहां लगेंगी या नहीं यह निर्णय वरिष्ठ अधिकारियों को लेना हैं। हमें जैसे दिशा निर्देश मिलेंगे हम वैसे काम करेंगे। – लता अग्रवाल, उपायुक्त नगर निगम इंदौर

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments