Sunday, January 26, 2025
spot_img
Homeप्रदेशSpecial Train: महू और बांद्रा के बीच 11 दिसंबर से चलेगी स्पेशल...

Special Train: महू और बांद्रा के बीच 11 दिसंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, बुकिंग हो गई शुरू

विंटर हॉलीडे के दौरान इंदौर और मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों में भीड़ के दबाव को कम करने के लिए 11 दिसंबर से स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम होकर अगले दिन बांद्रा पहुंचेगी। ट्रेन में बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

विंटर वेकेशन में यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा। 

  1. ट्रेन 11 दिसंबर से दो जनवरी तक दोनों ओर से सात-सात फेरे लगाएगी।
  2. महू से यह प्रति बुधवार और शनिवार को बांद्रा की ओर रवाना होगी।
  3. इधर बांद्रा से ये प्रति गुरुवार और रविवार को महू की ओर रवाना होगी।

इंदौर। शीतकालीन अवकाश के दौरान ट्रेनों में यात्री दबाव अत्यधिक होता है। इसके चलते लंबी वेटिंग शुरू हो जाती है। रतलाम मंडल द्वारा इंदौर-मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग कम करने के लिए 11 दिसंबर से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

महू-बांद्रा के बीच चलने वाली यह ट्रेन 11 दिसंबर से दो जनवरी तक दोनों ओर से सात-सात फेरे लगाएगी। महू से यह प्रति बुधवार और शनिवार को संचालित होगी। ट्रेन की बुकिंग सोमवार से शुरू हो जाएगी।

महू से बुधवार और शनिवार को चलेगी

महू-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (09302) ट्रेन बुधवार और शनिवार को रात नौ बजे महू से रवाना होकर 9.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। यहां से देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 दिसंबर से एक जनवरी तक संचालित होगी।

बांद्रा से गुरुवार और रविवार को चलेगी

इसी तरह बांद्रा टर्मिनस-महू स्पेशल (09301) ट्रेन प्रति गुरुवार और रविवार दोपहर 3.45 बजे रवाना होगी अगली सुबह 6.50 बजे इंदौर और 7.30 बजे महू पहुंचेगी।

यह ट्रेन 12 दिसंबर से 2 जनवरी तक संचालित होगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, वड़ोदरा, भरूच, उधना, वापी और बोरीवली में ठहरेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

फतेहाबाद स्टेशन पर 
तीन लिफ्ट शुरू

रतलाम मंडल के फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन लिफ्ट रविवार से शुरू हो गई। लिफ्ट का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी और अनिल फिरोजिया ने किया। करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनी इन लिफ्ट में 20 यात्रियों को ढोने की क्षमता है।

लिफ्ट शुरू होने से वरिष्ठ व बीमार यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में सुविधा होगी। वहीं आम यात्रियों को भी भारी सामान लेकर आने-जाने में सहूलियत होगी। कार्यक्रम में डीआरएम रजनीश कुमार सहित अन्य रेल अफसर मौजूद थे।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments