Sunday, January 26, 2025
spot_img
Homeप्रदेशTrains Cancel: महाकुंभ के कारण कई ट्रेनें रद्द, 28 दिसंबर से 12...

Trains Cancel: महाकुंभ के कारण कई ट्रेनें रद्द, 28 दिसंबर से 12 जनवरी तक 16 गाड़ियां कैंसिल

दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-विजयवाड़ा खंड पर इंटरलाकिंग कार्य के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इनमें प्रमुख ट्रेनों के अलावा भोपाल मंडल की पैसेंजर और मेमू ट्रेनें भी अस्थायी रूप से निरस्त की गई हैं।

28 दिसंबर से 6 जनवरी तक कई एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त।

  1. काजीपेट-विजयवाड़ा खंड पर इंटरलाकिंग कार्य।
  2. भोपाल मंडल की कई ट्रेनें अस्थायी तौर पर रद्द
  3. महाकुंभ कारण यात्री ट्रेनों का संचालन में बदलाव

भोपाल । दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा खंड के मोटूमारी जंक्शन स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है। इस कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

यह ट्रेनें हुईं निरस्त

  • ट्रेन 22646 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस 28 दिसंबर से चार जनवरी तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 22645 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 30 दिसंबर से छह जनवरी तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 12511 गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस 26 दिसंबर से पांच जनवरी तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 12512 कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 31 दिसंबर से आठ जनवरी तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 23 दिसंबर से छह जनवरी तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 01927 कानुपर-मदुरै स्पेशल 25 दिसंबर से आठ जनवरी तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 01928 मदुरै-कानुपर स्पेशल 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 04717 हिसार-तिरुपति स्पेशल 28 दिसंबर एवं चार जनवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 04718 तिरुपति-हिसार स्पेशल 30 दिसंबर एवं छह जनवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 06509 केएसआर बेंगलुरू – दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर एवं छह जनवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 06510 दानापुर – केएसआर बेंगलुरू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक जनवरी एवं आठ जनवरी को निरस्त रहेगी।

भोपाल मंडल की पैसेंजर, मेमू ट्रेनें हुईं निरस्त

महाकुंभ के कारण भोपाल मंडल में यात्री ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। रेल प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से कई पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया है। यात्री यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति के बारे में रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये ट्रेनें हुईं निरस्त

27 दिसंबर से 28 फरवरी तक

  • ट्रेन 06603-06604 – बीना-कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू

ट्रेन 06623-06624 – कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशलट्रेन 11606-11605 – भोपाल-बीना मेमूट्रेन 06632 – बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू

28 दिसंबर से 1 मार्च तक

  • ट्रेन 06631 – भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू
SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments