Sunday, January 26, 2025
spot_img
Homeप्रदेशUjjain Mahakal Darshan Ticket: महाकाल मंदिर में आज से दो दिन बंद...

Ujjain Mahakal Darshan Ticket: महाकाल मंदिर में आज से दो दिन बंद रहेगी 250 रुपये की शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा, भस्म आरती बुकिंग भी नहीं

31 दिसंबर और 1 जनवरी को भारी संख्या में भक्त बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। इस बार 10 लाख से अधिक भक्तों के आने का अनुमान है। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने पुख्ता व्यवस्था की है। बाहर से आने वाले भक्तों के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

उज्जैन मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों की भीड़

  1. मंदिर समिति ने भीड़ नियंत्रण के लिए उठाया कदम
  2. भस्म आरती की बुकिंग नहीं, सिर्फ चलायमान दर्शन
  3. प्रशासन का दावा- 40 से 45 मिनट में हो जाएंगे दर्शन

उज्जैन : ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर व एक जनवरी को 250 रुपये की शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा बंद रहेगी। श्रद्धालु चारधाम मंदिर के सामने से दर्शन की कतार में लगकर भगवान महाकाल के नि शुल्क दर्शन कर सकेंगे।

भीड़ भरे इन दिनों में भस्म आरती दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को भी स्थगित कर दिया गया है। भक्त बिना अनुमति भस्म आरती के चलायमान दर्शन कर सकते हैं। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि नए साल पर श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध दर्शन व्यवस्था लागू की गई है।

40 से 45 मिनट में हो जाएंगे दर्शन

भक्त समान व्यवस्था से बिना किसी परेशानी के 40 से 45 मिनट में भगवान महाकाल के दर्शन कर सकते हैं। प्रोटोकॉल व वृद्ध व दिव्यांग श्रद्धालुओं के अलग-अलग द्वारों से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी।

भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर समिति ने यह कदम उठाया है। सोमवार को सोमवती अमावस्या के संयोग में महाकाल दर्शन करने आने वाले भक्तों की भीड़ रही। महापर्व पर करीब डेढ़ लाख भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए।

इन भक्तों को यहां से मिलेगा प्रवेश

  • सामान्य दर्शनार्थी: चारधाम मंदिर के सामने से दर्शन की कतार में लगने के बाद शक्तिपथ के रास्ते श्री महाकाल महालोक, मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर, महाकाल टनल-1 से गणेश मंडप में पहुंचेंगे तथा भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे।
  • वीआईपी: प्रोटोकॉल के तहत आने वाले वीआईपी दर्शनार्थी हरिफाटक ओवर ब्रिज से होकर बेगमबाग के रास्ते नीलकंठ द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। यहां वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी।
  • वृद्ध, दिव्यांग: नए साल पर भगवान महाकाल के दर्शन करने आने वाले वृद्ध व दिव्यांग दर्शनार्थियों का प्रवेश मंदिर कार्यालय के सामने अवंतिका से होगा। यहीं निश्शुल्क व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

दर्शन के उपरांत यहां से होगा निर्गम

भगवान महाकाल के दर्शन उपरांत भक्त गेट नं.10 अथवा निर्माल्य द्वार से मंदिर के बाहर आएंगे। इसके बाद निर्धारित मार्ग से बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए हरसिद्धि चौराहा से पुन: चारधाम मंदिर पहुंचेंगे।

100, 200 व 500 ग्राम के पैक में मिलेगा प्रसाद

नए साल पर देश विदेश से भगवान महाकाल के दर्शन करने आने वाले भक्त सुविधा से भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद खरीद सकेंगे। मंदिर समिति द्वारा चारधाम मंदिर के समीप तथा पार्किंग स्थलों पर करीब 10 प्रसाद काउंटर स्थापित किए जाएंगे, यहां 100,200 व 500 ग्राम के पैक में लड्डू प्रसाद मिलेगा।

चलायमान भस्म आरती दर्शन के लिए यहां से कतार

31 दिसंबर व 1 जनवरी को भस्म आरती के चलायमान दर्शन करने वाले दर्शनार्थी महाकाल महालोक स्थित फैसिलिटी सेंटर से दर्शन की कतार में लगेंगे। यहां से महाकाल टनल होते हुए कार्तिकेय मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन करते हुए बाहर निकलेंगे। मंदिर प्रशासन के अनुसार भक्तों को तड़के 4 बजकर 10 मिनट से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments