Saturday, October 5, 2024
spot_img
HomeCrimeमां ऐसी नहीं होती... दो साल की बेटी को टैंक में डुबाकर...

मां ऐसी नहीं होती… दो साल की बेटी को टैंक में डुबाकर मारा, फिर कुएं में लगा दी छलांग

मध्‍य प्रदेश में सिवनी के छपारा के सालीवाड़ा घोघरी गांव के चमारी टोले में ऐसी घटना हुई जिसे पढ़कर आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे। एक पल के क्रोध ने नन्‍हीं से बेटी की जान ले ली। प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद प्रकाश में आ रहा है, जिसके चलते महिला ने बेटी के बाद खुद का जीवन खत्‍म करने की सोच ली।

पति-पत्नी के विवाद के बीच मां की ममता उस वक्त मर गई। जब दो साल की नन्‍हीं से बेटी को पानी भरने वाले टैंक में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। फिर खुद का जीवन खत्‍म करने की सोच ली। मामला मध्‍य प्रदेश के सिवनी में छपारा के सालीवाड़ा घोघरी गांव के चमारी टोले का बताया जाता है।

मां ने अपनी दो साल की मासूम बेटी खुशी को पति के साथ चल रहे विवाद की चलते पानी के टैंक में डुबो दिया और खुद कुएं में कूद गई। पति विशतू लाल अहिरवार ने अपनी जान पर खेलकर कुएं में छलांग लगाकर महिला को बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटी की जान नहीं बच पाई।

घटना की जानकारी पति ने छपारा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूम के शव को छपारा अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम के बाद शव पिता को सौंप दिया। हत्या की आरोपित मां को छपारा पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया।

जिस तरह से एक मां ने अपनी बेटी मासूम बेटी को मौत के घाट उतारा उसने लोगों को झंझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि महिला का 2021 में विवाह हुआ था। फिलहाल न्यायालय ने आरोपित महिला को जेल भेज दिया है। पुलिस ने निर्दयी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments