थाईलैंड के खू खोट इलाके में एक स्कूल बस में आग लगने से 25 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों का इलाज और मृतकों के परिवारों को मुआवजे का आश्वासन दिया है।
थाइलैंड में एक स्कूल बस में आग लगने से 25 बच्चों की जलकर मौत हो गई। इसमें कुल 44 लोग थे, जिनमें से 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्क्यू वर्कर्स ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। एजेंसी
रॉयटर्स के मुताबिक मामला बैंकॉक के खू खोट इलाके का है। मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी दी कि स्कूल बस का टायर फट गया था, जिससे आग लग गई। बस में बच्चों के अलावा 5 टीचर भी मौजूद थे।
स्कूल बस को बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी
स्कूल बस में लगी आग के चपेट में आई घायल बच्ची
थाइलैंड की प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का एलान
थाइलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि मुझे उथाई थानी से एक बस में आग लगने की घटना की मिली है। यह बस छात्रों को बैंकॉक की क्षेत्रीय यात्रा पर ले जा रही थी। यह रंगसित रोड पर दुर्घटना हुई है। एक मां के रूप में मैं घायलों और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहूंगी। सरकार घायलों का इलाज कराएगी। हादसे में मरने वालों के परिवारों को मुआवजा देगी।