वाशिंगटन डीसी में एक यात्री विमान और मिलिट्री हेलिकॉप्टर की भिड़ंत के बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए। हादसे में 64 लोग सवार थे, जिनमें से 18 शव बरामद किए गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है और 4 लोग जिंदा मिले हैं।
अमेरिका के वाशिंगटन में दर्दनाक हादसा।
- ट्रम्प ने शांति बनाए रखने की अपील की।
- 4 लोग जिंदा सुरक्षित बाहर लाए गए हैं।
- हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
एएनआई। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में बुधवार को एक यात्री विमान की एक मिलिट्री हेलिकॉप्टर से भिड़ंत हो गई। उसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए। प्लेन में 64 लोग सवार थे, जिसमें से 18 लोगों के शवों को नदी में से बरामद कर लिया गया है। मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
मामला बुधवार रात रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट का है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पोटोमैक नदी में सर्च ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें कई शवों को बाहर निकाला जा चुका है।
US एयरलाइन्स के CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट और सेना का ब्लैक हॉक (H-60) की आपस में भिड़ंत हो गई थी। इस दौरान हेलिकॉप्टर में सेना के 3 अधिकारी मौजूद थे।
4 लोग जिंदा निकाले गए
राष्ट्पति ने लोगों से शांत रहने की अपील
- इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए व्हाइट हाइस भी सक्रिय हो गया। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लिवीट ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रम्प ने हादसे पर दुख जताया है। वह लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। राष्ट्रपति ने लोगों से अपील की है कि वह शांत रहें। अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन को जारी रखें
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हादसे में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हादसे में शामिल लोगों के सुरक्षित होने के लिए प्रार्थना करें।