Thursday, February 13, 2025
spot_img
HomeCrimeरतलाम के बाजना में व्यापारी की कार में रखा पांच लाख रुपये...

रतलाम के बाजना में व्यापारी की कार में रखा पांच लाख रुपये से भरा बैग हुआ चोरी

रतलाम जिले के बाजना में एक व्यापारी की कार से पांच लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। व्यापारी ने बताया कि उन्होंने कार में बैग रखा था और कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो बैग गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

कार का कांच खोलकर रुपये से भरा बैग ले गए चोर।

रतलाम जिले में चोरी व लूट की वारदातें बढ़ती जा रही है। पिछले 15 दिन में चोरी की पांच तथा लूट की दो वारदाते हो चुकी हैं। वहीं रविवार सुबह करीब 8:15 बजे जिले के ग्राम बाजना में अज्ञात चोर किराना व्यापारी की वेन (कार) में रखा करीब पांच लाख रुपए से भरा झोला चुराकर भाग निकले।

एक राहगीर ने बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को झोला लेकर जाते हुए देखा है। व्यापारी ने आसपास बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार थोक किराना व्यापारी गजेंद्र कोठारी निवासी नई आबादी बजाना ने सुबह 8:10 से 8:15 बजे के बीच व्यापारियों को रुपया देने के लिए झोले में करीब 5 लाख रुपए झोले में रखे थे।

वापस लौटे तो वेन के गेट का कांच खुला था

इसके बाद झोला वेन में रख कर वे कुशलगढ़ रोड स्थित अपने गोदाम पर पहुंचे थे। वे गोदाम के बाहर वेन खड़ी करके कुरकुरे के पैकेट लेने गोदाम पर गए थे। कुछ देर बाद वे वापस वेन के पास पहुंचे तो पीछे के एक गेट का कांच खुला हुआ था तथा झोला गाड़ी में नहीं था।

दो लोगों ने कार से निकाला बैग

व्यापारी कोठारी ने बताया कि वेन के गेट का कांच खोलकर चोर रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। उन्होंने आसपास देखा तथा राहगीरों से पूछताछ की तो एक व्यक्ति ने बताया कि उसने दो व्यक्तियों को बाइक पर झोला ले जाते हुए देखा है।

पांच किमी तक देखा पर नहीं मिले बदमाश

इसके बाद व्यापारी कोठारी ने आसपास करीब पांच किलोमीटर एरिया तक बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला। उन्होंने बजाना थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। पुलिस लिखित में उनकी शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है।

Sourcenaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments