Saturday, October 5, 2024
spot_img
HomeCrimeबीमार बुजुर्ग महिला को झोली में लेटाकर इलाज के लिए ले जा...

बीमार बुजुर्ग महिला को झोली में लेटाकर इलाज के लिए ले जा रहे थे 10 किमी दूर, रास्ते में हो गई मौत

खरगोन जिले के देवगढ़ गांव में पहाड़ी इलाका होने से आज तक नहीं बन पाया रास्ता। गांव में करीब 600 लोग रहते हैं। यहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंच पाती हैं। ऐसी ही एक घटना में बुजुर्ग महिला को समय पर इलाज ना मिलने पर अपनी जान गंवानी पड़ी।

बुजुर्ग महिला को झोली में रखकर ले जाते ग्रामीण।

देवगढ़ गांव से करीब 10 किमी दूर है अस्पताल।

ग्रामीण झोली में ही ले जाते हैं बीमार लोगों को।

कई बार मांग के बाद भी नहीं बनाई गई सड़क।

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में गांव में सड़क की सुविधाओं पर सवाल खड़े करती एक घटना सामने आई है। यहां बड़वाह विकासखंड की ग्राम पंचायत बड़की चौकी के देवगढ़ गांव में एक 60 साल की बुजुर्ग किरपाल वारिया गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं।

रास्ता नहीं होने से कोई वाहन गांव तक नहीं आ पाता, ऐसे में ग्रामीण कपड़े की झोड़ी में उन्‍हें लेटाकर इलाज के लिए 10 किमी दूर ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया।

गांव से अस्पताल 10 किमी दूर

ग्राम पंचायत बड़की चौकी के सरपंच छन्नूलाल वर्मा ने बताया 70 साल बाद भी हमारे गांव पहुंचने के लिए रास्ता नहीं बना है। हमें बीमार या गर्भवती महिला को इसी तरह झोली बनाकर ले जाना पड़ता है। हमारे गांव से बागोद का हॉस्पिटल करीब 10 किमी दूर है।

600 की आबादी वाले देवगढ़ गांव में कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं पहुंचती है। सरपंच ने कहा सुबह से बीमार बुजुर्ग किरपाल वारिया को झोली बनाकर निकले थे। पहाड़ी पथरीला रास्ता पार कर मंडलेश्वर के पास पहुंच गए थे, लेकिन रास्ते में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। सरपंच ने कहा लंबे समय से मार्ग बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

समय पर इलाज नहीं मिलने से चली गई बुजुर्ग की जान

गांव में बीमार बुजुर्ग महिला की समय पर इलाज नहीं मिलने से जान चली गई। ग्रामीणों ने उन्हें कपड़े की झोली में लेटाकर अस्पताल तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी जान चली गई। गांव तक के लिए रास्ता होता तो यहां एंबुलेंस पहुंच पाती और बुजुर्ग महिला की जान बच सकती थी।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments