Tuesday, March 25, 2025
spot_img
HomeCrimeAccident in Raipur: रायपुर में बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार...

Accident in Raipur: रायपुर में बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान संदीप राय और दीपक साहू के रूप में हुई है।

दुर्घटनाग्रस्त कार और हादसे में मारे गए युवकों की

  1. हादसे का कारण ओवरस्पीडिंग बताया जा रहा है, कार अनबैलेंस होकर टकराई।
  2. दोनों युवक फोटोग्राफी का काम करते थे, वे एक किराए के मकान में रहते थे।
  3. रायपुर पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, मामले की जांच जारी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज तड़के 3 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई।

युवकों की पहचान संदीप राय (28 वर्ष) निवासी वेस्ट बंगाल और दीपक साहू (कोरबा निवासी) के रूप में हुई है। बताया जा रहा दोनों नशे में थे, अनियंत्रित होकर कार खंभे से टकरा गई।

जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक फोटोग्राफर थे और शंकर नगर में किराए के मकान में रहते थे। हादसे का कारण ओवरस्पीडिंग बताया जा रहा है। गाड़ी अनबैलेंस होकर बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इधर… रायपुर से महाकुंभ जा रही बस की खड़े ट्रेलर से टक्कर, एक मृत

प्रयागराज महाकुंभ के लिए राजधानी से मंगलवार की रात करीब 11 बजे श्रद्धालुओं से भरी महेंद्र ट्रेवल्स की बस रवाना हुई। बुधवार को बस जैसे ही मध्य प्रदेश की सीमा से करीब 10 मीटर दाखिल हुई, सड़क किनारे खड़े ब्रेकडाउन ट्रेलर के पीछे जा घुसी।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की सीमा क्षेत्र वेंकटनगर थाना में हुए इस हादसे में आगे बैठे बस क्लीनर संतोष गुप्ता की मौत हो गई, जो सुपेला रमनभाटा भिलाई का निवासी था। वहीं 20 श्रद्धालुओं को भी घायल अवस्था में अनूपपुर के जिला अस्पताल में ले जाया गया है।

घायलों में अधिकांश प्रदेश के सुकमा जिले और आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम के यात्री शामिल हैं। सूचना पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एडिशनल एसपी ओम चंदेल, पेंड्रारोड के एसडीएम अमित बैक, एसडीओपी श्याम सिदार सहित अनूपपुर मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में सहयोग किया।

Sourcenaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments