बालाघाट जिले में पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा छिंदवाड़ा में चौरई बायपास पर हुआ, जब उनकी कार ट्रक से टकरा गई। यादव की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कार और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर
हादसे में कार का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त
हादसे में बालाघाट ड्रग इंस्पेक्टर हुई की मौत
बालाघाट जिले में पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार शाम चार बजे के आसपास की बताई जा रही है। हादसा तब हुआ जब विवेकानंद यादव छिंदवाड़ा में अपने घर से कार में बालाघाट के लिए निकले थे। छिंदवाड़ा क्षेत्र के चौरई बायपास में यादव की कार किज टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई।
आमने सामने की टक्कर
आमने-सामने की टक्कर में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि कार विवेकानंद यादव स्वयं चला रहे थे। ट्रक से भिड़ंत होते ही यादव दूर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घर से लौटते वक्त हादसा
जानकारी के अनुसार, बालाघाट से पहले विवेकानंद यादव छिंदवाड़ा में पदस्थ थे। वह कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने घर छिंदवाड़ा गए हुए थे। यादव के परिजनों के कहने पर वह मंगलवार को छिंदवाड़ा में रुक गए। बुधवार को बालाघाट लौटते समय वे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।