मध्य प्रदेश के सागर में पुलिस ने चार दिन से लापता ऑटो रिक्शा ड्राइवर के मामले में बड़ा खुलासा किया है। बदमाशों ने उसकी हत्या कर लाश को पहाड़ी के ऊपर ले जाकर एक फीट अंदर जमीन में दफना दिया था। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर युवक के परिजन पहुंच गए हैं।
इसी पहाड़ी पर ऋषि अहिरवार को मारकर दफना दिया। इसके बाद वहां एक बड़ा पत्थर रख दिया।
- सात दिसंबर से लापता था ऑटो रिक्शा ड्राइवर।
- परिवार को क्षतिग्रस्त हालत में मिला था वाहन।
- बहन ने कलेक्टर से लगाई थी खोजने की गुहार।
सागर में चार दिनों से लापता ऑटो रिक्शा ड्राइवर का शव मंगलगिरी के पहाड़ पर दफन मिला। आरोपितों ने हत्या करने के बाद उसके शव को जमीन के अंदर गाड़ दिया था। इस मामले में मंगलवार को ऑटो ड्राइवर की बहन ने कलेक्टर से लापता भाई को खोजने की गुहार लगाई थी।
बुधवार सुबह जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी लगी वैसे ही बड़ी संख्या में वक के स्वजन और परिचित लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपितों ने युवक की हत्या कर उसके शव को जमीन में करीब 1 फीट अंदर गाड़ दिया और उसके ऊपर पत्थर रख दिया।
सात दिसंबर से लापता था युवक
जानकारी के अनुसार ऑटो चालक काकागंज निवासी ऋषि अहिरवार सात दिसंबर से लापता था। ऋषि की कोई जानकारी न मिलने के बाद परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बालाजी इलाके में उसका ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हालत में मिला था।
एक साल पहले किसी ने कटर से हमला किया था
उसकी बहन कंचन ने बताया कि 1 साल पहले किसी ने उसके भाई के ऊपर कटर से भी हमला किया था। एक हफ्ते पहले ऋषि के साथ किसी ने मारपीट भी की थी। कंचन ने बताया की गुमशुदगी की रिपोर्ट मोती नगर थाने में भी दर्ज कराई है, लेकिन उसके भाई का कुछ पता नहीं चला था। फिलहाल पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया है। युवक के शव को खोद कर निकाला जा रहा है।