भिंड जिले के मालनपुर में जमीन विवाद को लेकर किसानों और कॉलोनाइजर के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
मालनपुर के लहचूरा में ग्रामीणों द्वारा तोड़ी गई बाउंड्रीवाल। पास में खड़ी एंबुलेंस व अन्य लोग।
- जमीन विवाद को लेकर किसानों और कॉलोनाइजर में हिंसक झड़प।
- फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत और एक अन्य घायल हो गया।
- भिंड पुलिस ने मामले में जांच शुरू की, आरोपियों की तलाश जारी।
भिंड (मालनपुर)। मालनपुर के लहचूरा में जादौं फार्म हाउस पर 40 बीघा जमीन पर सरसों की खेती को नष्ट कर कॉलोनी बनाने के लिए बाउंड्री करने पर विवाद हो गया। इस दौरान कॉलोनाइजर और ग्रामीणों में जमकर फायरिंग हो गई।
गोलीबारी में कॉलोनाइजर पक्ष के एक युवक की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात की सूचना मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी डॉ. असित यादव के अलावा कई थानों का पुलिस बल मौक पर पहुंच गया।
ग्रामीण कब्जा कर खेती कर रहे थे
ग्राम लहचूरा के पास जादौं फार्म हाउस है। फार्म हाउस से करीब 1700 बीघा जमीन जुड़ी है। कुछ जमीन पर लहचूरा, माहौं सहित आसपास के ग्रामीण कब्जा कर खेती कर रहे थे। फार्म हाउस मालिक ने कुछ समय पहले 133 जमीन राजराजेश्वर डवलपमेंट और रामसिया डवलपमेंट संचालक को बेच दी।
कॉलोनी की बाउंड्री वाल बना रहे थे
कॉलोनाइजर 40 बीघा जमीन पर कॉलोनी बनाने के लिए बाउंड्री बना रहे थे। तीन तरफ से बाउंड्री बनकर तैयार हो गई थी। रविवार को लहचूरा गांव की तरफ से जमीन पर बाउंड्री बनवाना शुरू किया। यहां जमीन पर बोई सरसों पर बुलडोजर चलाकर उसे साफ कराया जा रहा था।
हाथापाई के बाद शुरू हो गई फायरिंग
दोपहर में ग्रामीण एकत्रित होकर विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने पहले बाउंड्री को तोड़ा फिर वहां रखीं कुर्सियों को भी तोड़ दिया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से हाथापाई हुई। इसके बाद फायरिंग शुरू कई।
गोलीबारी में कॉलोनाइजर पक्ष के 45 वर्षीय अमरीश सिंह तोमर पुत्र कृष्णवीर सिंह तोमर निवासी बिंडवा थाना पोरसा और 40 वर्षीय संतोष शर्मा पुत्र रामनाराण शर्मा निवासी पेनई थाना पोरसा घायल हो गए। अंबरीश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई।