उज्जैन के करीब नागदा से मक्सी जा रही एक तेज रफ्तार कार कायथा मोड़ पर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए। ये सभी शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
उज्जैन जिले में हुई बड़ी दुर्घटना।
- नीतीश भारद्वाज गाजियाबाद से मक्सी में विवाह समारोह में शामिल होने आए थे।
- दामाद नीतीश को लेने के लिए परिवार कार से नागदा स्टेशन पर आया हुआ था।
- नागदा से वापस लौटते समय रास्ते कायथा मोड़ पर कार पेड़ से टकरा गई।
रविवार की रात को नागदा जंक्शन से मक्सी जा रही एक कार कायथा मोड़ पर तेज गति से एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर में कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए।
गाजियाबाद निवासी नीतीश भारद्वाज गाजियाबाद से मक्सी में विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। मक्सी में भाजपा के पूर्व जिलामंत्री रवि पांडेय के पुत्र मयंक, बेटी वंशिका व भांजा अटल कार से दामाद नीतीश को लेने नागदा जंक्शन गए।
कार में सवार नीतीश, व अटल की मौके पर मौत हो गई। वंशिका घायल हो गई। कार का एयरबैग खुलने के कारण मयंक भी बच गया, लेकिन वह भी घायल है। कार को कटर से काटकर नीतीश के शव को बाहर निकाला गया।
घटना के बाद से शादी वाले घर में मातम छा गया है। सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कार की तेज रफ्तार को इस हादसे की वजह माना जा रहा है।
इधर… बिजली के पोल से टकराई कार, क्षतिग्रस्त हुई
उज्जैन जिले में सोडंग-कागदीकराडिया मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकरा गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार की टक्कर से पोल भी झुक गया और बिजली के तार टूट गए। हालांकि दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग उतरकर भाग निकल है। पुलिस जांच में जुटी है।
कोतवाली पुलिस ने 14 बाइकें की जब्त
उज्जैन की कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात को यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। 14 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया था। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने बगैर नंबर प्लेट, अपर्याप्त दस्तावेज व यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने 14 बाइक जब्त की गई थी।
इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। रविवार देर शाम तक आठ वाहन चालक अपने दस्तावेज लेकर थाने पहुंचे थे। जिन पर चालानी कार्रवाई कर वाहन मालिकों को सुपुर्द कर दिए हैं। छह वाहनों के दस्तावेज मंगवाए गए हैं।