Thursday, February 13, 2025
spot_img
HomeCrimeमुंबई से महाकुंभ में जा रहे परिवार की कार खड़े ट्रक से...

मुंबई से महाकुंभ में जा रहे परिवार की कार खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत और 7 घायल

मुंबई से महाकुंभ में जा रहे एक परिवार की कार खड़े ट्रक से टकराने के कारण एक महिला की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। यह हादसा गुरुवार की सुबह स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के एनएच के घुघरी मोड़ पर हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ड्राइवर को आया नींद का झोंका और कार खड़े ट्रक से टकरा गई।

कटनी। मुंबई से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे एक परिवार की कार गुरुवार की सुबह स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के एनएच के घुघरी मोड़ पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोगों को चोट आई।

वहीं चालक सहित एक युवक मामूली रूप से घायल हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही मामले की जांच कर रही है। स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि

मूलतः झारखंड निवासी शाह परिवार के लोग मुंबई में रहते थे और कार से सभी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। गुरुवार की सुबह उनकी कार जैसे ही स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के एनएच बाइपास में घुघरी मोड़ के पास पहुंची चालक को नींद का झोंका आया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। हादसे में घटनास्थल पर ही 36 वर्षीय आशा देवी शाह नामक महिला की मौत हो गई है जबकि घायल अनीता देवी शाह, संजू देवी शाह, मनोज प्रसाद शाह, किरण बाई शाह, प्रेम शाह, 10 वर्षीय आर्य शाह, 3 वर्षीय अभिनंदन शाह को घायल अवस्था में स्थानीय शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में चालक रामखेलावन सहित महादेव को मामूली चोटे आई। स्लीमनाबाद अस्पताल से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Sourcenaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments