Saturday, October 5, 2024
spot_img
HomeCrimeबहू की खुदकुशी में खरगोन एएसपी और उनके बेटे व पत्नी पर...

बहू की खुदकुशी में खरगोन एएसपी और उनके बेटे व पत्नी पर भी केस दर्ज

इंदौर की एमआईजी पुलिस ने बहू श्रेया सिंह की खुदकुशी के मामले में खरगोन के एएसपी तरुणेंद्रसिंह बघेल के साथ उनके बेटे वरुण, पत्नी सरोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ये बहू को दहेज में कार देने के लिए परेशान कर रहे थे।

एएसपी तरुणेंद्र सिंह के बेटे वरुण से श्रेया की 12 जुलाई को शादी हुई थी।

श्रेया ने प्रताड़ना से तंग आकर 24 अगस्त को मायके में फांसी लगा ली थी।

श्रेया ने सुसाइड नोट में ससुराल वालों द्वारा कार मांगने का जिक्र किया था।

इंदौर। बहू श्रेया सिंह की आत्महत्या के मामले में एमआईजी पुलिस ने खरगोन एएसपी तरुणेंद्रसिंह बघेल, उनके बेटे वरुणसिंह और पत्नी सरोजसिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपित श्रेया को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और उससे लग्जरी कार की मांग कर रहे थे।

एसीपी (आईपीएस) नरेंद्र रावत के मुताबिक एएसपी तरुणेंद्र सिंह के बेटे वरुण से श्रेया की 12 जुलाई को शादी हुई थी। श्रेया ने प्रताड़ना से तंग आकर 24 अगस्त को मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

कार के लिए परेशान करते थे ससुराल वाले

स्वजन ने पुलिस को श्रेया का सुसाइड नोट और मोबाइल जमा करवाते हुए आरोप लगाया कि ससुराल वाले कार के लिए परेशान करते थे। वरुण भी शारीरिक संबंधों के लिए प्रताड़ित करता था। पुलिस ने जब श्रेया के मोबाइल में गूगल हिस्ट्री की जांच की तो पाया वह कार की कीमतें और कानूनी प्रक्रिया के संबंध में सर्च कर रही थी।

अवसाद में चली गई थी

श्रेया वरुण के व्यवहार से इतनी परेशान हो गई थी कि वह अवसाद में चली गई थी। पुलिस ने श्रेया की काउंसलिंग करने वाले डाक्टर से भी बात की और तथ्यों का पता लगाया। लेकिन पुलिस ने आइपीएस की जांच के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की थी।

इस मामले में श्रेया के स्वजन ने कोर्ट में परिवाद दायर किया तो जिला कोर्ट ने 17 सितंबर को तीनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। गुरुवार को मामले में पुलिस ने तरुणेंद्रसिंह बघेल, वरुणसिंह बघेल और सरोज बघेल के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज कर लिया।


SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Justintuh on