Tuesday, March 25, 2025
spot_img
HomeCrimeमहीनों से सड़क किनारे खड़ा ‘मौत का ट्रक’... इस बार बाइक सवार...

महीनों से सड़क किनारे खड़ा ‘मौत का ट्रक’… इस बार बाइक सवार टकराए, दोनों की चली गई जान… एमपी के उमरिया में हादसा

मध्य प्रदेश के उमरिया में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप के पास खड़े लावारिस ट्रक से बाइक की भिड़ंत हो गई। मृतकों की पहचान कमलेश राजपूत और विजय ठाकुरवानी के रूप में हुई है।

  1. लावारिस ट्रक से पहले भी हो चुके हादसे
  2. ट्रक हटाने की अपील कर चुके रहवासी
  3. पुलिस ने अब तक नहीं लिए कोई एक्शन

उमरिया। नेशनल हाईवे 43 पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में कमलेश राजपूत पिता राधा किशन (उम्र 42 वर्ष) निवासी सिंधी कालोनी और विजय ठाकुरवानी पिता मनोहर ठाकुरवानी (उम्र 50 साल) निवासी कैंप उमरिया शामिल हैं। हादसा पिपरिया पेट्रोल पंप के पास हुआ है।

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार पाली की ओर से उमरिया आ रहे थे। तभी पिपरिया पेट्रोल पम्प के पास खड़े ट्रक के पीछे से टकरा गए। गंभीर रूप से घायल दोनों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

परिजन ने किया हंगामा

स्वजनों ने एंबुलेंस में ऑक्सीजन और डॉक्टर न होने पर हंमागा किया। वहीं कोतवाली प्रभारी सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया। इसके पहले भी कई बार जिला अस्पताल की लापरवाही देखी गई है।

महीनों से खड़ा ट्रक

नेशनल हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप के पास जिस ट्रक से बाइक के टकरा जाने से यह घटना हुई है, वह ट्रक यहां पर पिछले कई महीनों से खड़ा हुआ है। बताया गया है कि इस ट्रक की वजह से पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस ने ट्रक को हटवाने की कोशिश नहीं की।

यह जानकारी भी सामने आ रही है कि सड़क के किनारे खड़ा ट्रक पूरी तरह से कबाड़ हो चुका है। हादसे को आमंत्रित करने वाले इस ट्रक को हटाने की मांग भी स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से की है।

Sourcenaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments