Tuesday, February 18, 2025
spot_img
HomeCrimeDehradun Accident: कंटेनर को टक्कर मारकर पेड़ में घुसी कार, उड़ गए...

Dehradun Accident: कंटेनर को टक्कर मारकर पेड़ में घुसी कार, उड़ गए परखच्चे; 6 लोगों की मौके पर मौत

देहरादून के ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार ने कंटेनर से टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई, जिसमें छह युवकों-युवतियों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है।

कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

  1. तेज रफ्तार में इनोवा ने कंटेनर को टक्कर मारी।
  2. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी है।

उत्तराखंड के देहरादून में तेज रफ्तार कार में सवार छह युवक-युवतियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इनोवा कार ने तेज रफ्तार में पीछे से कंटेनर को टक्कर मारी और फिर पेड़ में जाकर घुस गई। कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर को जब्त कर लिया है।

मामला कैंट क्षेत्र के ओएनजीसी चौक का है। पुलिस के अनुसार देर रात को इनोवा कार तेज रफ्तार से किशननगर चौक से गुजर रही थी। इस दौरान वह पीछे से कंटेनर से टकरा गई। उसके बाद पेड़ में जाकर घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार का बोनट कंटेनर में बुरी तरह से धस गया था।

छह युवक-युवत‍ियों की मौत

हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार छह युवक-युवतियों में से किसी-किसी के शरीर के चिथड़े उड़ गए। मृतकों की पहचान कर ली गई है, जिसमें गुनीत उम्र 19 वर्ष निवासी जीएमएस रोड, कुणाल उम्र 23 वर्ष वर्तमान निवासी राजेन्द्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, नव्या गोयल उम्र 23 वर्ष निवासी तिलक रोड, अतुल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कालिदास रोड, कामाक्षा उम्र 20 वर्ष निवासी कांवली रोड और ऋषव जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है। सिधेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल है।

जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। किच्छा में सोमवार शाम सुभान शाह (60) सड़क पार करते वक्त कार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। गदरपुर में रविवार रात सौरभ उर्फ शेरू (28) बाइक से घर लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया और खेत में शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Sourcenaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments