Saturday, October 5, 2024
spot_img
HomeCrimeएमपी में मानव तस्करी की आशंका... शहडोल में मजदूरों को भरकर लेकर...

एमपी में मानव तस्करी की आशंका… शहडोल में मजदूरों को भरकर लेकर जा रहे मिनी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

मध्‍य प्रदेश में शहडोल के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुआ टोल व चरहेट में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई सांसद व विधायक के समक्ष गांव से अधिक संख्या में ( मानव तस्करी ) मजदूरों के पलायन का मुद्द उठा उठा था‌। उसे समय भी बताया गया था कि बाहर से आए लोगो द्वारा गाड़ी में भरकर अधिक संख्या में ग्रामीण मजदूरों की तस्करी कर ले जाते हैं।

मजदूरों से पूछताछ कर रही पुलिस।

मजदूरों की तस्करी कर ले जाते हैं बाहर से आए लोग।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने की मानव तस्करी की शिकायत।

मजदूरों को ले जाया जा रहा था वह बीना से आया था।

शहडोल में रोजगार की तलाश से पलायन कर रहे मजदूरों को भरकर दूसरे शहर ले जा रहे मिनी ट्रक को सीधी पुलिस ने पकड़ लिया। सोमवार की देर रात 52 मजदूरों के मिनी ट्रक में भरकर सीधी क्षेत्र ग्राम रटगा से बीना लेकर जा रहा था। मानव तस्करी से संबंधित भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने सीधी पुलिस को इसकी शिकायत भी की थी।

मजदूरों की तस्करी कर ले जाते हैं बाहर से आए लोग

ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुआ टोल व चरहेट में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई सांसद व विधायक के समक्ष गांव से अधिक संख्या में ( मानव तस्करी ) मजदूरों के पलायन का मुद्द उठा उठा था‌। उसे समय भी बताया गया था कि बाहर से आए लोग गाड़ी में भरकर अधिक संख्या में ग्रामीण मजदूरों की तस्करी कर ले जाते हैं।

बीना से आया था मजदूरों को ले जाने वाले लोग

मजदूरों को ले जाया जा रहा था वह बीना से आया था। वाहन क्रमांक एमपी 13- जीबी-6349 मिनी ट्रक में भरकर मजदूरों को ले जाया जा रहा था। इस वाहन को पुलिस ने पकड़ लिया है। 52 मजदूरों के मिनी ट्रक में भरकर सीधी क्षेत्र ग्राम रटगा से बीना लेकर जा रहा था। मिनी ट्रक, और चालक को पकड़ सीधी पुलिस कर पूछताछ कर रही है।

तस्करी का मामला नहीं है। मजदूर स्वेच्छा से रेलवे स्टेशन जाने के लिए वहां से निकले थे। रास्ते में वाहन को पकड़ कर के तहत कार्रवाई की गई है और मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक मजदूरों के बयान में यह बात सामने नहीं आई है कि उन्हें कोई जबरन लेकर जा रहा था।

राजकुमार मिश्रा, थाना प्रभारी।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments