मध्य प्रदेश के देवास शहर के नयापुरा के एक घर में आग लगने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की दम घुटने से जान चली गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को आग बुझाने में एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
देवास के नयापुरा क्षेत्र में वो घर जिसमें आग लगी थी।
- अलसुबह करीब 4.30 बजे लगी थी घर में आग।
- धुएं की वजह से दम घुटने से मौत की आशंका।
- दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू।
(Fire in Dewas)। मध्य प्रदेश के देवास शहर के नयापुरा इलाके के एक घर में अलसुबह आग लग गई। आग की वजह से घर में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के 4.30 बजे के करीब मकान में आग लगने से परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घर की ऊपरी मंजिल पर पहुंची आग और धुएं के चलते परिवार के सदस्यों की दम घुटने से मौत की आशंका है।
अग्निकांड की सूचना मिलते है देवास नगर निगम और बैंक नोट प्रेस की 3 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड में दिनेश, पत्नी गायत्री, बेटी इशिका(10) और बेटे चिराग (7) की मौत हुई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।
दो मंजिला मकान में नीचे से लगी आग
देवास एसपी पुनीत गेहलोत घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मकान के भूतल पर डेयरी दुकान है। इसके ऊपर प्रथम तल में कुछ सामान भरा है, जबकि पूरा परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था। मौके पर एफएसएल की टीम भी जांच करने पहुंची। प्रारंभिक जांच में आग भूतल से ही लगने की आशंका जताई जा रही है।
धमाके की आवाज सुनकर खुली नींद…
नयापुरा चौराहे पर जिस जगह अग्निकांड हुआ उसके समीप रहने वाले ललित योगी ने बताया सुबह करीब 4:30 बजे तेज धमाके की आवाज आई थी, शायद गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। एक बड़े फ्रिज का कंप्रेसर भी फटा है। धमाका इतना तेज था कि दुकान के शटर के हिस्से काफी दूर तक पड़े हुए मिले हैं। डेयरी के अंदर से चार से पांच गैस सिलेंडर मिले हैं इनमें से एक फटा हुआ है।