Sunday, January 26, 2025
spot_img
HomeCrimeसीहोर में पुल की मिट्टी धंसने से चार मजदूर दबे, तीन की...

सीहोर में पुल की मिट्टी धंसने से चार मजदूर दबे, तीन की मौत

सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सियागहन में निर्माणाधीन पुल की मिट्टी धंसने से चार मजदूर दब गए। रेस्क्यू टीम ने एक मजदूर को घायल अवस्था में बचाया, जबकि तीन की मौत हो गई।

प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

  1. पुल निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से हादसा
  2. 4 मजदूर दबे, तीन की मौत, एक का रेस्क्यू
  3. घायल को नर्मदापुरम हॉस्पिटल में भर्ती कराया

सीहोर। जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सियागहन में निर्माणधीन पुल की मिट्टी धंसने से चार मजदूर दब गए, जिसमें से तीन की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने एक मजदूर को बाहर निकाल लिया था। दबे हुए तीन मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन कर कर निकला गया, लेकिन उनकी मौत हो गई है।

काम के दौरान धंसी मिट्टी

जानकारी के अनुसार ग्राम शियागहन में निर्माण के लिए पुल के पास से मिट्टी खोदी जा रही थी, जहां अचानक मिट्टी धंस गई। हादसे की सूचना क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काम शुरू किया। तीन मजदूर की मौत हो गई।

अस्पताल में भर्ती

रेस्क्यू टीम मौके पर घायल वीरेंद्र पिता सुखराम गौड उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा को घायल अवस्था में नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम भेजा गया है।

3 मजदूरों की मौत

वहीं करण पिता घनश्याम उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा, रामकृष्ण उर्फ रामू पिता मांगीलाल गौड उम्र 32वर्ष निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा ओर भगवान लाल पिता बरसादी गौड़ निवासी ग्राम बेरखेड़ी, थाना धरनावदा जिला गुना की मौत हो गई।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments