Friday, January 24, 2025
spot_img
HomeCrimeदो नशेड़‍ियों की दोस्ती, एक शराब नहीं लाया तो दूसरे ने पेट...

दो नशेड़‍ियों की दोस्ती, एक शराब नहीं लाया तो दूसरे ने पेट में गुप्ती मारकर कर दी उसकी हत्या

मध्य प्रदेश में देवास‍ जिले आगरी गांव में दोस्त ने दोस्त को गुप्ती मारकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों के बीच शराब लाने के लिए 50 रुपये नहीं देने पर विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

दोस्ती से बड़ी हो गई शराब, 50 रुपये नहीं दिए तो कर दी हत्या।

  1. दोस्त को 50 रुपये देकर शराब लाने को कहा था।
  2. दूसरा दोस्त शराब नहीं लाया तो हो गया विवाद।
  3. गुप्ती निकालकर एक ने कर दी दूसरे की हत्या।

अंचल के पीपलरावां थाना क्षेत्र के दूरस्थ इलाके बालोन पुलिस चौकी के गांव आगरी में दो नशेड़ी दोस्तों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया, इसी दौरान एक ने दूसरे पर गुप्ती से पेट में दो-तीन वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या के आरोपित को पीपलरावां पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात की है। 55 वर्षीय नारायण पुत्र धूलजी गुर्जर व गांव का ही 35 वर्षीय मान सिंह पुत्र जीतू आपस में दोस्त हैं और आदतन नशेड़ी हैं। गुरुवार रात को आरोपित मान सिंह ने नारायण को 50 रुपये देकर शराब लाने के लिए कहा था।

रुपये और शराब को लेकर हुआ विवाद

किसी कारण से नारायण शराब नहीं लाया तो आरोपित मान सिंह उसके घर पहुंच गया। यहां रुपये व शराब को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान मान सिंह ने नारायण के पेट में गुप्ती से वार कर दिए। वारदात की सूचना शुक्रवार सुबह पुलिस को मिली। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची।

शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। आरोपित मान सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। टीआई कमल सिंह गेहलोत ने बताया कि नारायण और व आरोपित मान सिंह दोनों नशे के आदी हैं, साथ ही रहते थे और खाते-पीते थे।

एक हफ्ते पहले भी हुई थी हत्या की वारदात

नारायण के परिवार में कोई नहीं है, हत्या उसके घर के समीप ओटले पर हुई है। गौरतलब है कि पीपलरावां थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पहले भी हत्या की वारदात हुई थी, युवक की हत्या में उसकी पत्नी व अन्य सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

थाने के निरीक्षण पर पहुंचे एसपी ने देखे दस्तावेज

देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा गुरुवार को कन्नौद पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस थाना भवन का अवलोकन करते हुए थाने के विभिन्न दस्तावेज देखे। नगर में अति आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान एसडीओपी केतन अडलक, टीआई तहजीब काजी, एसआई राहुल रावत, दीपक भोंडे, एएसआई गणेश विश्नोई, हेड मोहर्रिर मोहन सिंह चौहान सहित थाना स्टाफ मौजूद था।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments