Friday, January 24, 2025
spot_img
HomeCrimeदोस्त के साथ होटल में भरपेट खाना खाया, बिल मांगने की बारी...

दोस्त के साथ होटल में भरपेट खाना खाया, बिल मांगने की बारी आई तो चाकू मारा और भाग निकले

होटल संचालक को खाना खाने का पूरा पैसा मांगना महंगा पड़ गया जब आरोपित हाथ धोकर जाने लगे। फरार आरोपितों को पुलिस खोज रही है। मामला मध्‍य प्रदेश में जबलपुर के गोहलपुर का है। जबलपुर के चार खम्बा निवासी मोहम्मद आसिफ अली की मुन्ना होटल नाम से प्रतिष्ठान है।

घायल होटल संचालक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

  1. होटल संचालक को बिल मांगना पड़ा भारी।
  2. आरोपितों ने गोहलपुर में दिया था अंजाम।
  3. हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध हुआ।

गोहलपुर थाना क्षेत्र में दो दोस्तों ने एक होटल में दावत उड़ाया। उसके बाद बिल पूरा जमा करने की बारी आयीं तो होटल संचालक पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात से होटल में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान आरोपित भी फरार हो गए।

चूहा उर्फ मोनू और नसीम अंसारी होटल में खाना खाने आए थे

चार खम्बा निवासी मोहम्मद आसिफ अली (20) का क्षेत्र में मुन्ना होटल नाम से प्रतिष्ठान है। मंगलवार की रात को चूहा उर्फ मोनू और नसीम अंसारी होट में खाना खाने आए थे।

बिल में निर्धारित राशि से आधे रुपये दिए और जाने लगे

दोनों के बताए अनुसार भोजन होटल के कर्मचारियों ने परोसा। खाने के बाद जब बिल देने की बारी आयीं तो दोनों ने बिल में निर्धारित राशि से आधे रुपये दिए और जाने लगे। होटल संचालक आसिफ ने बिल में निर्दिष्ट पूरी राशि के भुगतान के लिए कहा।

ऐसे शुरू हुआ विवाद …

  • आरोपित चूक एवं नसीम आक्रोशित हो गए।
  • अभद्रता करते हुए दबंगाई प्रदर्शित करने लगे।
  • संचालक ने आरोपितों के कृत्य का विरोध किया।
  • आरोपितों ने संचालक से मारपीट आरंभ कर दी।
  • आरोपितों ने होटल से ही एक चाकू उठा लिया।
  • होटल संचालक पर ही वार करके दिया घायल।

चूहा उर्फ माेनू एवं नसीम अंसारी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध

आरोपितों के हमले में होटल संचालक घायल हुआ है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपित चूहा उर्फ माेनू एवं नसीम अंसारी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

युवक पर चाकू से हमला

वहीं अन्‍य खबर खितौला थाना क्षेत्र की है, जहां शत्रुता के चलते एक युवक ने दूसरे युवक को अकेला पाकर रास्ते में रोका। उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। ग्राम झिंगरई निवासी संजय पटेल उर्फ कान्हा (25) की अरविंद पटेल से शत्रुता है। मंगलवार की रात को संजय कहीं जा रहा था। मार्ग में उसका सामना अरविंद एवं उसके साथी राजन पटेल से हुआ।

पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगे आमना-सामना होते ही

आमना-सामना होते ही दोनों, पुरानी बात को लेकर संजय से विवाद करने लगे। मारपीट करते हुए चाकू से एक के बाद एक कई वार किए। संजय जब घायल होकर गिर गया तो आरोपित भाग गए। घायल संजय को खितौला अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया गया है।

आटो चालक को ब्लेड मारा

हनुमानताल थाना क्षेत्र में एक आटो चालक पर एक बदमाश ने ब्लेड से हमला कर दिया। बड़ी मदार टेकरी निवासी आसिफ (22) आटो चालक है। वह मंगलवार को आटो लेकर सिंधी कैंप गया था। जहां, फहीम ने उसे रोका और शराब पीने के लिए रुपये मांगे।

आटो चालक आसिफ को गाल में गंभीर चोट आई

मना करने पर आरोपित फहीम ने अपने पास रखी ब्लड निकाला और उसके आसिफ के चेहरे वार किया। घटना में आटो चालक आसिफ को गाल में गंभीर चोट आई है। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments