Tuesday, February 18, 2025
spot_img
HomeCrimeHit and Run: तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो युवकों की...

Hit and Run: तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो युवकों की मौत, दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे

दोनों युवक माता मंदिर की तरफ से न्यू मार्केट चौराहा की ओर जा रहे थे, तभी प्लेटिनम प्लाजा चौराहा पर कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

  1. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
  2. दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
  3. पीछे से आ रही कार ने मारी थी टक्कर।

राजधानी के टीटी नगर इलाके में तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटर सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक माता मंदिर की तरफ से न्यू मार्केट चौराहा की ओर जा रहे थे, तभी प्लेटिनम प्लाजा चौराहा पर कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात लगभग दो बजे हुआ। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पहले तो युवकों की स्कूटर जाकर डिवाइडर से टकराई और दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर गए। इससे दोनों को गंभीर चोट लगी थी।

राहगीरों की मदद से दोनों को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। हालांकि एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दूसरे युवक ने इलाज के एक घंटे बाद दम तोड़ दिया। टीटी नगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात कार चालक की तलाश कर रही है।

पुष्पा नगर में रहते थे युवक

पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय भावेश संघानी और 24 वर्षीय आर्यन राय अशोका गार्डन इलाके के पुष्पा नगर में रहते थे। दोनों पड़ोसी थे और बचपन के दोस्त थे। भावेश ड्राइवर था, जबकि आर्यन काम की तलाश में था। रविवार रात करीब नौ बजे दोनों अपने-अपने घरों से माता मंदिर इलाके में रहने वाले एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में जाने का बोलकर निकले थे।

रात दो बजे के करीब वे माता मंदिर से न्यू मार्केट की तरफ जा रहे थे। तभी प्लेटनिम प्लाजा चौराहा पर पीछे से आ रही कार ने उनके स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आर्यन की तुरंत मौत हो गई, जबकि भावेश ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

प्लेटिनम प्लाजा चौराहा नया ब्लैक स्पॉट

बीते डेढ़ वर्षों में प्लेटिनम प्लाजा चौराहे के आसपास स्मार्ट सिटी रोड पर सड़क दुर्घटना का यह पांचवा बड़ा मामला है, जिसमें एक या एक से अधिक व्यक्ति की मौत हुई है। जून में भी इसी रोड पर एक युवक की हादसे में मौत हुई थी। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस अब इस चौराहे को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित करने पर विचार कर रही है। ट्रैफिक एसीपी अजय वाजपेयी ने बताया कि इस वर्ष के अंत में पुलिस इसे ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित कर दुर्घटनाओं के कारण जांचने के बाद रोड इंजीनियरिंग में सुधार करेगी।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments