Saturday, October 5, 2024
spot_img
HomeCrimeदमोह में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और ट्रक की टक्कर में सात...

दमोह में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और ट्रक की टक्कर में सात की मौत, तीन गंभीर घायल

सोमवार की दोपहर जैसे ही हादसे की जानकारी लगी तत्काल ही देहात थाना पुलिस के साथ कलेक्टर और एसपी के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ऑटो को बाहर निकाला गया। साथ ही ट्रक के नीचे दबे लोगों को तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां सात लोगों को मृत घोषित किया गया है।

दमोह-कटनी स्‍टेट हाईवे की है घटना।

ट्रक ने सात लोगों को कुचल दिया।

घायलों को जबलपुर रेफर किया

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के कटनी स्टेट हाईवे के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव में मंगलवार की दोपहर ट्रक और सवारी ऑटो की टक्कर हो गई। जिसमे ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ऑटो में सवार कौन लोग थे इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के द्वारा घायल लोगों के लिए इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।

इसके लिए दमोह से जबलपुर तक एक कॉरिडोर बनाया गया है। साथ ही पायलट और फॉलो वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि दमोह से जबलपुर तक के मार्ग में कोई बाधा न आए एंबुलेंस सही समय पर इन घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच सके और घायलों का इलाज शुरू हो सके।

जहां सात लोगों को मृत घोषित किया गया है। अभी 2 की स्थिति गंभीर होने के चलते जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृत और घायलों की किसी भी प्रकार की शिनाख्‍त नहीं हो पाई है। एसपी ने बताया कि चुकी ऑटो लोकल का ही रजिस्टर्ड है इसलिए आसपास के ही लोग होंगे जो ऑटो में सवार होकर कहीं जा रहे थे।

सबसे पहले प्राथमिकता है कि घायलों का इलाज तत्काल शुरू किया जा सके ताकि उनकी जान बचाई जा सके।पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। छतरपुर जिले के बक्सवाहा का रहने वाला ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) शराब के नशे में है।

पुलिस मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। वह इतने नशे में है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। फिलहाल केवल उसके नाम और उसके गांव की जानकारी मिल पाई है। वहीं ऑटो चालक की शिनाख्त्त आलोक गुप्ता पिता स्व गौरी शंकर गुप्ता सिविल वार्ड-2 पुराना थाना के रूप में हुई है।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments