रतलाम शहर में एक दिलचस्प घटना घटी, जहां कुछ युवक कारों के ऊपर बैठकर स्टंट कर रहे थे। यह घटना मंगलवार दोपहर को हुई, जब चार-पांच कारों में युवक स्टंट करते हुए निकले। उन्होंने कारों की छतों पर बैठकर और खिड़कियों पर बैठकर शोर-शराबा किया।
कार के ऊपर बैठकर स्टंट करते युवक।
- पुलिस ने की चालानी कार्रवाई, युवकों को दी सख्त चेतावनी।
- फोटो से पहचान कर पुलिस युवकों को ढूंढते हुए पहुंची।
- यातायात नियमों के उल्लंघन पर बनाया गया उनका चालान।
रतलाम शहर में मंगलवार दोपहर चार-पांच कारों कुछ युवक स्टंट करते हुए निकले। किसी ने इसकी फोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
इस फोटो में तीन-चार कारों में युवक छतों पर बैठे तथा कारों की खिडकियों पर बैठकर शोर-शराबा करते हुए जा रहे थे। इस दौरान कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी और राहगीरों में भय का वातावरण बन गया।
फोटो सामने आने के बाद एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया आबकारी कंपाऊंड पहुंचे और कार सवारों की पहचान कर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने स्टंट करने वाले युवकों की क्लास भी ली। पुलिस को देख सभी माफी मांगने लगे।
इधर… कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
रतलाम जिले तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने वाले हादसों का कारण बन रहे है। सैलाना रोड पर मेडिकल कालेज, बंजली चौराहा व अन्य स्थानों पर कई चालक तेज गति से वाहन चलाते रहते है. इसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
26 व 27 जनवरी की दरमियानी रात तेजगति से जा रहे चारपहिया वाहन ने स्कूटर को टक्कर मार दी। इससे स्कूटर पर सवार वर्षीय 26 वर्षीय विपुल मूणत निवासी रामगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया
जानकारी के अनुसार एक ज्वेलर्स दुकान पर कैशियर का काम करने वाले विपुल मूणत सैलाना रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर स्कूटर से घर लौट रहे थे। तभी बरबड़ तिराहे के पास तेजगति से जा रहे चारपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके है। स्वजन ने पुलिस से मांग की है कि मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपित चालक को पकड़ा जाए।