Sunday, January 26, 2025
spot_img
HomeCrimeशातिर अपराधियों से पड़ा Indore Police का पाला… शहर में ही हैं...

शातिर अपराधियों से पड़ा Indore Police का पाला… शहर में ही हैं 1.50 करोड़ की चोरी करने वाले आरोपी, 350km के CCTV फुटेज में नहीं दिखे

मध्य प्रदेश के इंदौर में कॉलोनाइजर मोहम्मद अनीस के घर से 1.50 करोड़ की चोरी करने के आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस भी पूरी ताकत के साथ लगी है। अधिकारियों का मानना है कि आरोपी जिस तरह से पैंतरे अपना रहे हैं, लगता है कि वे पहले भी कई साजिशों को अंजाम दे चुके हैं।

दीपेश थापा मुख्य आरोपी है जो नेपाल का रहने वाला है। 

  1. कॉलोनाइजर मोहम्मद अनीस के घर हुई थी चोरी
  2. गुमराह करने के लिए बार-बार गाड़ियां बदल रहे
  3. 2-3 किमी का रास्ता तय करने में लगा रहे कई घंटे

इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में कॉलोनाइजर मोहम्मद अनीस के घर डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी में फरार आरोपी अभी भी शहर में ही घूम रहे हैं। वह पुलिस को बार-बार गुमराह कर रहे हैं।

पुलिस को इनकी टैक्सी महू नाका, राजेंद्र नगर, आईटी पार्क सहित अन्य जगह पर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही है। यह आरोपी पुलिस को चकमा दे रहे हैं, ताकि आसानी से शहर से बाहर निकल जाए और इन्हें पकड़ नहीं सके।

गुमराह करने के लिए इन्होंने तीन इमली बस स्टेंड पर जीप (थार) को छोड़ दिया था। ताकि पुलिस को लगे कि आरोपी नेपाल की बस में बैठकर गए होंगे। यहां से रोजाना नेपाल के लिए एक सीधी गाड़ी चलती है।

घटना का मुख्य आरोपी दीपेश थापा भी नेपाल का ही रहने वाला है। पुलिस ने यहां ट्रेवल एजेंसी से संपर्क किया तो पता चला कि आरोपियों की कोई बुकिंग नहीं हुई थी।

पुलिस ने देखे 350 किलोमीटर के फुटेज

  • पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश में 350 किलोमीटर के फुटेज तक देखे गए हैं, लेकिन आरोपियों की गाड़ी सिर्फ शहर के अंदर ही नजर आई है। शहर के बाहरी क्षेत्रों में अभी तक इनकी गाड़ी नजर नहीं आई है।
  • आरोपी इतने शातिर हैं कि वह तीन-चार किलोमीटर की दूरी करने में भी घंटों तक का समय लगा रहे हैं, ताकि पुलिस उन्हें फॉलो नहीं कर सके। आरोपियों की योजना को देखकर लग रहा है कि यह इनकी पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी यह चोरी कर चुके हैं।
  • वहीं दूसरी ओर पुलिस को आरोपियों के दिल्ली में होने की भी आशंका है। वहीं पर चोरी का माल बेचने की इनकी योजना हो सकती है।

    नशीली गोलियां खिलाकर नेपाली नौकर ने दिया चोरी को अंजाम

    बता दें कि सिल्वर स्प्रिंग (जल एन्क्लेव) में कॉलोनाइजर मोहम्मद अनीस को नशीली गोलियां खिलाकर आरोप नेपाली नौकर दीपेश थापा ने घर में अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की थी। अलमारी, लाकर, तिजोरी तोड़कर डेढ़ करोड़ की चोरी की थी। नौकर दीपेश एक दिसंबर को ही नौकरी पर आया था। चोरी की घटना के बाद आरोपी ने कैमरे का डीवीआर पानी की बाल्टी में फेंक दिया था।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments