Saturday, October 5, 2024
spot_img
HomeCrimeजबलपुर में पाटन टोल नाका के पास फोन पर बात रहा था...

जबलपुर में पाटन टोल नाका के पास फोन पर बात रहा था किशोर… पुल से नदी में लगाई छलांग

घटना मध्‍य प्रदेश के जबलपुर के पाटन क्षेत्र की है, जहां चौधरी मोहल्ला निवासी किशोर कुछ देर पुल पर रुका फिर कूद गया। यह देख नदी में मछली मार रहे युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह पानी में गुम हो गया। वह सब्जी बेचने का काम करता था। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची।

गोताखोरों और नाविकों की मदद से तलाश की गई।

देखते ही देखते वह पानी के तेज बहाव में बह गया।

सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची।

जबलपुर, पाटन टोल नाका के पास ​िस्थत छीपाघाट के ब्रिज से एक किशोर ने रविवार को हिरण नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते वह पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की मदद से तलाश की गई, लेकिन देर शाम तक पता नहीं चल सका। सोमवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा उसकी तलाश नदी में की गई, खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला था।

चंद पल वहां रुकने के बाद उसने ब्रिज से छलांग लगा दी

पाटन पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक तीन चौधरी मोहल्ला निवासी संतोष चौधरी का बेटा वीरेन्द्र चौधरी (17) रविवार दोपहर लगभग साढे तीन बजे हिरण नदी के छीपाघाट ब्रिज पर पहुंचा था। चंद पल वहां रुकने के बाद उसने ब्रिज से छलांग लगा दी। यह देख नदी में मछली मार रहे युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह पानी में गुम हो गया।

फोन पर कर रहा ​था बात

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि वीरेन्द्र मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए वहां पहुंचा था। इसके बाद उसने छलांग लगाई। वह सब्जी बेचने का काम करता था। जानकारी पर रविवार देर शाम एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंच गई थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्चिंग अ​​भियान शुरू नहीं किया जा सका।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments