Sunday, January 26, 2025
spot_img
HomeCrimeइंदौर में सहकारी संस्था के असिस्टेंट मैनेजर के ठिकानों पर लोकायुक्त का...

इंदौर में सहकारी संस्था के असिस्टेंट मैनेजर के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की संपत्ति मिली

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर के असिस्टेंट मैनेजर कनीराम मंडलोई के घर सहित 5 ठिकानों पर छापा मारा है। इंदौर और धार के मानपुर में इस मामले में कार्रवाई जारी है। शुरुआती जांच में ही 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिलने की सूचनाएं सामने आ रही हैं।

असिस्टेंट मैनेजर कनीराम मंडलोई।

  1. इंदौर में लोकायुक्त पुलिस को मिली थी आय से अधिक संपत्ति की शिकायत।
  2. शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आज सुबह मारा 5 ठिकानो पर छापा।
  3. असिस्टेंट मैनेजर के पास मिले दस्तावेजों में 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली।

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार सुबह आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर के असिस्टेंट मैनेजर कनीराम मंडलोई के ठिकानों पर छापा मारा। छापे की यह कारर्वाई मानपुर और धार के साथ एक साल पांच स्थानों पर चल रही है।

जांच के दौरान असिस्टेंट मैनेजर के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिलने की बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। असिस्टेंट मैनेजर कनीराम मंडलोई और इनके भाई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को मिली थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम जांच के लिए इनके ठिकानों पर पहुंची है।

इधर… युवकों ने पिता-पुत्र को हत्या करने की दी धमकी

इंदौर में एरोड्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत नरीमन पाइंट में स्कूटर सवार युवकों ने पिता-पुत्र से मारपीट कर दी। आरोपितों ने आठ दिन के अंदर हत्या करने की धमकी दी और फरार हो गए। फरियादी राघव निवासी एसएन एन्क्लेव की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

राघव के मुताबिक उसके पिता राजेश खंडेलवाल किराना दुकान पर बैठे थे। स्कूटर पर आए तीन युवकों ने विवाद किया और कहा कि आठ दिन के अंदर मार देंगे। आरोपितों ने पिता-पुत्र से मारपीटभी की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है।

बैग छीनकर भागते दो बदमाशों को पकड़ा

इंदौर पुलिस ने शनिवार रात दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश बैग लूटने के बाद भाग रहे थे। पुलिस ने आरोपितों से लूटा बैग भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक घटना रेडिसन चौराहा के समीप की है। घटना सुरभि पटवा के साथ हुई। सुरभि आटो रिक्शा से पति के साथ घर जा रही थीं।

रेड सिग्नल पर आटो रिक्शा चौराहे पर रुका था। दो बदमाशों ने मौका देख कर सुरभि का बैग छीन लिया। इस दौरान साउथ अफ्रिका निवासी पति एंटोन सुमन ने एक बदमाश को पकड़ लिया। वहीं दूसरा भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया। सूरत और दीपक सिगोलिया को गिरफ्तार कर लिया।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments