Saturday, October 5, 2024
spot_img
HomeCrimeLooteri Dulhan: तीन लोग जिसे बता रहे अपनी पत्नी, वो तो निकली...

Looteri Dulhan: तीन लोग जिसे बता रहे अपनी पत्नी, वो तो निकली गैंग की मास्टर माइंड


इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो शादियां करके लोगों को लाखों रुपये ठग चुका है। इस मामले में अभी तीन लोग पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, जो एक महिला को अपनी पत्नी बता रहे हैं।

लुटेरी दुल्हन जो लोगों को ठगने का काम करती है।

सबसे पहले सब्जी व्यवसायी से शादी कर 10 लाख रुपये और सामान ले गई।

इसके बाद मुंबई के ज्वेलर दीपेश जैन से शादी कर कैश और ज्वेलरी ले गई।

फिर राजस्थान में ज्वेलर लक्ष्मण जैन से शादी कर चार दिन में ही सामान ले गई।

(Looteri Dulhan)। इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो बार-बार शादी कर व्यवसायी और ज्वेलर्स से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है। इसमें लुटेरी दुल्हन ही मास्टर माइंड थी। इसके अलावा गिरोह के बाकी लोग कभी मामा-मामी, तो कभी चाचा-चाची बनकर शादी की रस्में निभाते थे। तीन पीड़ित अभी तक थाने पहुंच चुके हैं, जो गिरोह की सरगना वर्षा को अपनी-अपनी पत्नी बता रहे हैं।

एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक गोमा की फेल निवासी संदीप पिपलिया ने आरोपित वर्षा चौपड़ा (खातीपुरा), सुनीता उर्फ बसंती (बारौली), विजय कटारिया (बारौली) और रेखा निवासी सिंगापुर टाउनशिप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

सब्जी व्यवसायी से किया थी लव मैरिज

सब्जी व्यवसायी संदीप ने वर्षा से पिछले साल 16 मई को प्रेम विवाह किया था। दस महीने बाद ही वर्षा प्लाट के लिए 10 लाख रुपये व अन्य सामान लेकर फरार हो गई। संदीप के मुताबिक वर्षा ने साजिश के तहत विवाद किया और मायके गई।

इस दौरान पता चला वह योगेश नानेरिया, कुलदीप ठाकुर के संपर्क में है। संदीप ने वर्षा को घर लाने की कोशिश की, लेकिन आरोपितों ने फर्जी शिकायतें शुरू कर दीं। कुछ समय बाद वर्षा ने मुंबई के ज्वेलर्स दीपेश जैन से शादी कर ली। यहां दलाल विजय ने मामा, सुनीता ने मामी और रेखा ने चाची का किरदार निभाया।

10 लाख रुपये की ज्वेलरी लेकर भाग गई

आरोपित वर्षा 15 दिन बाद ही करीब 10 लाख रुपये और ज्वेलरी लेकर भाग आई। दीपेश ने उसे ढूंढना चाहा लेकिन दुष्कर्म, दहेज प्रताड़ना की शिकायत की धमकी दी। सात जून को वर्षा ने ज्वेलर लक्ष्मण जैन बालोतरा (राजस्थान) से शादी कर ली।

इसमें भी रेखा ने मां, सुनीता ने मामी और विजय ने मामा बनकर रस्में पूरी कीं। वर्षा इस बार चार दिन रुकी और करीब 10 लाख रुपये व आभूषण लेकर फरार हो गई। पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज किया और मंगलवार को चारों को पकड़ लिया।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments