Tuesday, February 18, 2025
spot_img
HomeCrimeबीना में मंत्री विश्वास सारंग के काफिले का एक्सीडेंट, आपस में टकराए...

बीना में मंत्री विश्वास सारंग के काफिले का एक्सीडेंट, आपस में टकराए वाहन, मंत्री सुरक्षित

खेल व युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में शामिल होने के लिए निवाड़ी जा रहे थे। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर मंत्री सारंग बीना से रवाना हो गए।

मंत्री के काफिले का वाहन क्षतिग्रस्त।

  1. सनातन हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे मंत्री।
  2. भोपाल से निवाड़ी की ओर निकला था मंत्री सारंग का काफिला।
  3. अचानक से एक वाहन उनके काफिले के सामने आया गया था।

बीना (सागर)। प्रदेश के खेल व युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के काफिले के साथ बीना में हादसा हो गया। काफिले में शामिल कुछ गाड़ियां टकरा गईं। मंत्री सारंग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में शामिल होने भोपाल से निवाड़ी जा रहे थे।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। हालांकि टक्कर की वजह से एक गाड़ी बेहद क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण उसे वहीं छोड़ मंत्रीजी का काफिला आगे निवाड़ी की ओर रवाना हो गया।

भोपाल से निवाड़ी के लिए निकले थे मंत्री

प्राप्त जानकारी अनुसार मंत्री विश्वास सारंग बुधवार सुबह भोपाल से निवाड़ी जाने के लिए निकले थे। उनका काफिला सुबह 8:00 बजे के लगभग बीना से होकर गुजर रहा था। तभी महावीर चौक से थोड़े आगे अचानक एक वाहन उनके काफिले के सामने आ गया।

उसे बचाने के चक्कर में चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। सबसे आगे चल रहे वाहन के ब्रेक लगने से पीछे से आ रही गाड़ियां आकर आपस में टकरा गईं। एक गाड़ी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई जिसे मौके पर छोड़ काफिला निवाड़ी की ओर रवाना हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा पीछे की तरफ से आ रही गाड़ियों के साथ हुआ है। हादसे में मंत्री को किसी तरह की चोट नहीं आई है। इस मामले में बीना थाना प्रभारी अनूप यादव से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments