Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeCrimeकिचन में खाना बना रही थी मां, डेढ़ और तीन साल की...

किचन में खाना बना रही थी मां, डेढ़ और तीन साल की दो मासूम बहनों ने पी लिया फिनाइल… फिर नहीं उठीं

मध्य प्रदेश में आलीराजपुर जिले के जोबट में दो मासूम बच्चियों ने बाथरूम में रखा फिनाइल पी लिया। इस दौराना उनकी मां किचन में खाना बना रही थी। जब मां उन्हें ढूंढते हुए पहुंची तो दोनों बेहोश पड़ी थी। तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बोतल में फिनाइल रखा था। मौके पर जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम के साथ एसडीओपी नीरज नामदेव।

  1. बच्चियां खेलते-खेलते किचन के समीप बने बाथरूम के पास पहुंच गईं।
  2. इसके बाद बाथरूम में रखे फिनाइल की बॉटल से उसे पी लिया।
  3. फोरेंसिक टीम भी जांच करने पहुंची और बाथरूम में नमूने लिए।

जोबट। बुधवार को जोबट में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नगर से लगे कस्बा जोबट बायपास मार्ग पर एक निजी स्कूल के समीप मकान में दो सगी मासूम बहनों ने खेल-खेल में बाथरूम में रखा फिनायल पी लिया।

मां कुछ समझ पाती उससे पहले दोनों बच्चियों की मौत हो गई। मृत बच्चियों में एक महज डेढ़ साल व दूसरी तीन साल की बताई गई है। जानकारी अनुसार आंबुआ के ग्राम बाउड़ी निवासी पप्पू मेहड़ा अपने परिवार के साथ बीते कुछ वर्षों से जोबट में किराए के मकान में रह रहे थे।

घटना के वक्त इंदौर में थे पिता

पप्पू एक ट्रैक्टर एजेंसी में काम करते हैं, जिसके सिलसिले में इंदौर आते-जाते रहते हैं। घटना के वक्त भी वह इंदौर में थे और दोनों बच्चियां अपनी मां के साथ घर पर थीं। मां किचन में खाना बना रही थी, इस दौरान दोनों बच्चियां खेलते-खेलते किचन के समीप बने बाथरूम के पास पहुंच गईं और बोतल में रखी फिनायल को कोल्ड्रिंग समझ कर पी गईं।

दोनों को शहीद छीतू किराड़ सिविल अस्पताल जोबट लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही एसडीओपी नीरज नामदेव, एसडीएम अर्थ जैन, थाना प्रभारी विजय वास्कले सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया गया।

पहले भी चेहरे पर लगा लिया था खेत पर छिड़कने वाला पाउडर

रात में ही एसपी राजेश व्यास भी घटना स्थल पहुंचे और मौका मुआयना कर जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि कुछ माह पहले रक्षाबंधन के समय दोनों बच्चियां अपनी मां के साथ नाना के यहां गई थीं और वहां खेत में छिड़कने वाले पाउडर को चेहरे पर लगा लिया था। इससे उनके चेहरे खराब हो गए थे और झाबुआ में उनका इलाज कराया गया था।

एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि सुबह फोरेंसिक विशेषज्ञों और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया। उन्होंने जांच हेतु सैंपल लिए हैं। फिलहाल दोनों बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ होगी। एसडीओपी नीरज नामदेव ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए अपील की है कि बच्चों का विशेष ध्यान रखें और छोटे बच्चों के मामले में लापरवाही कतई न बरतें।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments