Sunday, January 26, 2025
spot_img
HomeCrimeMumbai Bus Accident: मरने वालों की संख्या 6 हुई, पहली बार बस...

Mumbai Bus Accident: मरने वालों की संख्या 6 हुई, पहली बार बस चला रहा था ड्राइवर, ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर

मुंबई के कुर्ला में तेज रफ्तार बेस्ट बस ने ने 30 लोगों को कुचल दिया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। 23 लोग गंभीर घायल हैं, जिनका इलाज सायन और कुर्ला भाभा में चल रहा है।

मुंबई के कुर्ला में तेज रफ्तार बेस्ट बस ने ने 30 लोगों को कुचल दिया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है। 23 लोग गंभीर घायल हैं, जिनका इलाज सायन और कुर्ला भाभा में चल रहा है। मामला कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडनकर नगर का है।

शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने बताया कि बस कुर्ला स्टेशन से निकली थी। बस ब्रेक फेल होने की वजह से पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई थी। इस दौरान ड्राइवर ने घबराकर ब्रेक की जगह एक्सेलरेटर दबा दिया, जिससे बस की स्पीड और तेज हो गई थी। वह सामने आ रहे हर चीज को रौंदते हुए आगे बढ़ती गई। इस दौरान 30 से 35 लोग हादसे का शिकार हुए, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है।

हादसे के बाद हंसता रहा ड्राइवर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बहुत ही चौंकाने वाली जानकारी देते हुए कहा कि इतना भयानक हादसा होने के बाद चालक हंस रहा था। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका तस्वीर

मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

तस्वीर में दिख रहा है कि तेज रफ्तार बस से बचने के लिए सभी लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। अभी चार मरने वालों की पहचान हो गई है। कनीज फातिमा अंसारी (55), आफरीन ए. शेख (19), अनम शेख (18 ) और शिवम कश्यप (18) के मौत हो गई है।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments