प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे मुंबई के एक दंपती की कार देवास के खातेगांव में ट्रक से भिड़ गई। हादसे में दंपती की मौत हो गई जबकि उनके तीन रिश्तेदार घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।
खातेगांव में दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक।
- आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कार क्षतिग्रस्त।
- कार के एयरबैग ने आगे बैठे लोगों की जान बचाई।
- महाकुंभ से स्नान करके कार से लौट रहा था परिवार।
खातेगांव। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट परिवार की कार खातेगांव क्षेत्र में संदलपुर-नसरुल्लागंज मार्ग पर बुधवार सुबह एक ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार सवार मुंबई के दंपती की मौत हो गई जबकि उनके तीन रिश्तेदार घायल हो गए।
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
गंभीर चोट लगने से प्रशांत दवे, उनकी पत्नी हेमल दवे निवासी बोरिवली वेस्ट मुंबई की मौत हो गई। वहीं उनके रिश्तेदार ध्वनि, अंकित व एक बालिका घायल हो गए। इनको प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया।
एयरबैग ने बचाई आगे वालों की जान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत व हेमल कार में पीछे की ओर बैठे थे। जो लोग आगे सवार थे उनकी जान एयरबैग व सीट बेल्ट की वजह से बच गई। प्रयागराज में स्नान के बाद मंगलवार को यह लोग ओंकारेश्वर दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में खातेगांव में कार हादसे का शिकार हो गई।
इधर… चार घंटे में निकाला ड्राइवर का शव
इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालापाठा व हतनोरी के बीच मंगलवार अलसुबह चार से पांच बजे के बीच एक डंपर व ट्राले में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जोरदार भिड़ंत के बाद डंपर का चालक अंदर ही फंस गया और उसकी मौत हो गई।
करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद बुलडोजर की मदद से चालक का शव केबिन के बाहर निकाला जा सका। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनको कन्नौद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
डायल-100 में तैनात देवराज परमार ने बताया 25 वर्षीय राहुल पुत्र विश्राम भिलाला ग्राम सालेपुर जिला धार एवं 45 वर्षीय राणा पुत्र मोमिन यशवाला मेहरा हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को कन्नौद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
मशक्कत के बाद बाहर निकाला
बिजवाड़ पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी अजय डोड, दिलीप बेडवाल, बाबू देवड़ा ने मौके पर पहुंचकर मृतक राजेश को चार घंटे की मशक्कत के बाद बुलडोजर की मदद से बाहर निकलवाया। इस मार्ग पर बिजवाड़ से नेमावर और चापड़ा तक हर दूसरे तीसरे दिन डंपर वालों की लापरवाही से आए दिन मौत हो रही है।
डंपरों की ओवरलोडिंग व तेज गति पर अंकुश लगाने के लिए कोई भी जिम्मेदार गंभीर प्रयास करता नजर नहीं आ रहा है। कई प्रभावी लोगों के डंपर बालू रेत के परिवहन में चल रहे हैं जिन पर पुलिस भी कार्रवाई करने से परहेज करती है।
चार दिनों में तीन हादसे, तीन मौतें
इंदौर-बैतूल हाइवे पर करनावदा फाटा से लेकर हतनोरी के बीच पिछले चार दिनों में तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। चार दिन पहले करनावद फाटा-भमोरी फाटा के बीच बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी।
युवक को गंभीर हालत में बागली के अस्पताल पहुंचाया गया था जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। इसके बाद सोमवार को धनतालाब घाट क्षेत्र में बुलेट को ट्राले ने टक्कर मार दी थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी व उसका बेटा घायल हो गया था।