Sunday, January 26, 2025
spot_img
HomeCrimeछत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सल मामले से जुड़े दो लोगों के घर...

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सल मामले से जुड़े दो लोगों के घर एनआईए ने मारा छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) की टीम ने गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो लोगों के घरों पर छापा मारा है। इन दोनों को पुलिस ने नक्सलियों से जुड़े केस में गिरफ्तार किया था। अब एनआईए की टीम इनके खिलाफ जांच करने पहुंची है।

एनआईए की टीम इसी वाहन से जांच करने पहुंची है।

  1. 25 सितंबर को भेज्जी इलाके से हुई थी दोनेां की गिरफ्तारी।
  2. दोनों पर शहरी नक्सली नेटवर्क में शामिल होने का आरोप।
  3. एनआईए टीम पिछले 15 दिनों से जिला मुख्यालय में थी।

सुकमा। नक्सल मामले से जुड़े हुए दो लोगों के घर मे एनआईए ने छापा मारा है। एनआईए की टीम सुबह से दोनों के घर मे छानबीन कर रही है। जिसमें एक को 25 सितंबर के दिन स्थानीय पुलिस ने नक्सल मामले में गिरफ्तार किया था। उसके बाद एनआईए की टीम लगातार पूछताछ कर रही थी।

गुरुवार सुबह एनआईए की टीम जिला मुख्यालय स्थित मंतोष मंडल व एक अन्य महिला के घर दबिश देने पहुंच गई। टीम के साथ स्थानीय पुलिस की एक टीम भी मौजूद थी जो घर के बाहर तैनात की गई थी।

मंतोष मंडल जिसे स्थानीय पुलिस ने 25 सितंबर को जिले के भेज्जी इलाके से गिरफ्तार किया गया था। मंतोष मंडल पर नक्सली का सहयोगी व शहरी नेटवर्क का आरोप लगा था।

वही एनआईए की टीम घर मे छापा मार कर जांच कर रही है। टीम पिछले 15 दिनों से जिला मुख्यालय में थी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।

इधर… बीजापुर के तर्रेम और गंगालूर क्षेत्र में तीन आईईडी बरामद किए गए

बीजापुर : डीआरजी बीजापुर और बीडीएस बीजापुर की संयुक्त टीम द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मुनगा जाने के पगडंडी रास्ते से 10 किलो का आईईडी बरामद किया गया। जिसे बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा मौके पर सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया।

कोबरा 210 और केरिपु 170 की संयुक्त टीम द्वारा कोंडापल्ली छूटवाई रोड से 5-5 किलो के 2 आईईडी बरामद किए गए। जिसे 170 वाहिनी बीडीएस टीम द्वारा मौके से बरामद कर सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया। आईईडी प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था।

डीआरजी, कोबरा 210, केरिपु 170 एवं बीडीएस की टीम द्वारा नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए बड़ी ही सूझबूझ सावधानी एवं सतर्कता पूर्वक अलग-अलग स्थान से 3 आईईडी को सुरक्षित बरामद कर नष्ट किया गया।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments