रतलाम के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने सोमवार सुबह सरवन थाना क्षेत्र में शराब व बीयर लेकर जा रहे एक वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। यह उनकी ओर से अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
समर्थकों के साथ सड़क पर बैठे विधायक कमलेश्वर डोडियार।
- अवैध शराब की तस्करी पर सैलाना विधायक का सख्त प्रहार।
- शराब व बीयर से भरा वाहन पकड़ा, आरोपितों की तलाश जारी।
- शराब की सप्लाई रोकने के लिए लगातार कर रहे निगरानी।
रतलाम। सैलाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब की बिक्री पर आबकारी व पुलिस विभाग रोक नहीं लगा पा रहा है। ऐसे में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार स्वयं अवैध शराब पकड़कर पुलिस को सौंपने काम कर रहे है।
पांच दिन पहले उन्होंने रावटी थाना क्षेत्र के भूतपाड़ा-खेड़ी रोड पर शराब व बीयर लेकर जा रहे वाहन तथा उसमें सवार दो लोगों को पक़ड़कर पुलिस को सौंपा था। वहीं अब सोमवार सुबह उन्होंने सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ीखुर्द में शराब व बीयर लेकर जा रहे एक वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंपा है।