सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इसी तरह की धमकी बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी मिली है। वह एनसीपी से चुनाव लड़ रहे हैं। जीशान के दफ्तर ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सलमान खान को जान से मारने की धमकी।
सलमान को लॉरेंस ग्रुप से जान से मारने की धमकियां मिली।
धमकियों के कारण अभिनेता पुलिस की घेराबंदी में ही रहते हैं।
पुलिस ने धमकी देने वाले को नोएडा से गिरफ्तार किया है।
इंदौर। सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इसी तरह की धमकी बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी मिली है। वह एनसीपी से चुनाव लड़ रहे हैं। जीशान के दफ्तर ने शिकायत दर्ज कराई। मुंबई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 20 वर्षीय युवक को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।
सलमान खान के पीछे पड़ा है लॉरेंस बिश्नोई
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की जान के पीछे लॉरेंस बिश्नोई पड़ा है। वह काले हिरण का बदला सलमान खान को मारकर लेना चाहता है। आपको बता दें कि बिश्नोई समाज में काले हिरण को अपने बच्चे की तरह पाला जाता है।
सलमान पर काले हिरण को मारने का आरोप
‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म शूटिंग के दौरान सलमान खान, सैफ अली खान आदि पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। इस मामले में सलमान खान जेल भी जा चुके थे। काले हिरण के शिकार को लेकर लॉरेंस ने कहा कि सलमान खान को जान से मारकर ही बदला पूरा होगा। सलमान अगर बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेते हैं, तो उनको छोड़ दिया जाएगा।
महाराष्ट्र की राजनीति का बड़ा नाम बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का जिम्मा लॉरेंस गैंग ने लिया था। उन पर हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग की थी। गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। बाबा सिद्दीकी की सलमान खान से बहुत अच्छी दोस्ती थी। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था।