Thursday, February 13, 2025
spot_img
HomeCrimeदोस्तों के वाट्स ऐप ग्रुप पर मैसेज किया 'आखिरी बार श्री महांकाल'...

दोस्तों के वाट्स ऐप ग्रुप पर मैसेज किया ‘आखिरी बार श्री महांकाल’ और लगा ली फांसी

वह हंसमुख तथा मिलनसार था तथा उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। वह परिवार का इकलौता पुत्र था, उसकी एक बहन है। उसने यह कदम क्यों उठाया, किसी की समझ में नहीं आ रहा है। धराड़ पुलिस चौकी के प्रभारी (एसआइ) सुभाष अग्निहोत्री के अनुसार पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया, मामले की जांच की जा रही है।

युवक ने वाट्सऐप पर मैसेज करके अज्ञात कारणों से लगाई फांसी।

  1. रतलाम के ग्राम सरवनी जागीर में युवक ने फांसी लगाई।
  2. दोस्तों को ग्रुप में मैसेज करने के बाद उठाया यह कदम।
  3. उसने ऐसा क्‍यों किया इसकी वजह अभी पता नहीं चली।

रतलाम। बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम सरवनी जागीर निवासी 26 वर्षीय कुलदीप पाटीदार पुत्र रामलाल पाटीदार ने अपने घर के पास स्थित पशु बांधने के बाड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके फांसी लगाने का कारण पता नहीं चला है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

कुलदीप के दोस्तों ने बताया कि मंगलवार सुबह कुलदीप के पिता व अन्य स्वजन किसी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम कुआं झागर गए हुए थे तथा पत्नी खेत पर गई हुई थी। वह घर पर अकेला था। सुबह सवा नौ बजे कुलदीप ने अपने दोस्तों के वाट्स ऐप ग्रुप पर यह मैसेज किया कि आखरी बार श्री महांकाल।

कुछ दोस्तों ने मैसेज पढ़कर उससे यह पूछने के लिए कि ऐसा क्यों लिखा है, फोन कॉल किए लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किए। सुबह करीब 11 बजे उसके पिता व स्वजन घर पहुंचे तो वह पशु बांधने के बाड़े में लोहे की एंगल से बंधे फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया। उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया। उसका विवाह करीब दो वर्ष पहले ही हुआ था। उसकी करीब आठ माह की बेटी है।

Sourcenaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments