Friday, January 24, 2025
spot_img
HomeCrimeराजस्थान का तस्कर भोपाल में हलवाई बनकर काट रहा था फरारी, पुलिस...

राजस्थान का तस्कर भोपाल में हलवाई बनकर काट रहा था फरारी, पुलिस ने दबोचा

जोधपुर से आई पुलिस टीम ने जब आरोपित को सोनागिरि स्थित एक हलवाई की दुकान से गिरफ्तार किया, तक वह जलेबियां बना रहा था। वह महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में भी फरारी काट चुका था।

आरोपित गिरफ्तार

  1. जोधपुर पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार।
  2. एक माह से भोपाल में रह रहा था आरोपित।
  3. राजस्थान में उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज।

राजस्थान का एक ड्रग तस्कर भोपाल में हलवाई बनकर फरारी काट रहा था। जोधपुर पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो उसकी एक टीम भोपाल आई और सोमवार को उसे गिरफ्तार कर वापस रवाना हो गई। पुलिस ने जब आरोपित ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया, तब वह दुकान पर जलेबी बना रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपित पिछले एक महीने से भोपाल में था और हलवाई का काम कर रहा था।

पुलिस के अनुसार आरोपित कालूराम उर्फ केडी जोधपुर के सालवा कला के केरली नाडी का रहने वाला है। उसके खिलाफ 2019 में चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा सदर थाने में मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध हथियार, शासकीय कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले जैसे मामले दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक वह महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और गुजरात में भी फरारी काट चुका था। इस बीच पुलिस को पता चला कि वह भोपाल में एक मिठाई की दुकान पर काम कर रहा है। कालूराम भोपाल में करीब महीने भर से सक्रिय था। वह कई बार क्षेत्र के हलवाइयों की दुकान पर आता-जाता रहता था।

विगत सोमवार की शाम लगभग चार बजे वह सोनागिरि मार्ग पर स्थित हरियाणा जलेबी की दुकान पर काम कर रहा था। तब ही जोधपुर से आई पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। वह तीन साल से फरार था और उस पर ड्रग तस्करी के अलावा अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। आरोपित कालूराम को पहले भी जोधपुर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था।

Sourcenaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments