Friday, January 24, 2025
spot_img
HomeCrimeभोपाल में तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मारी, दो युवकों...

भोपाल में तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मारी, दो युवकों की मौके पर मौत

बाइक सवार तीनों युवक डीबी मॉल की ओर आ रहे थे, तभी पीछे से आ रही बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक बस के अगले हिस्से में फंसकर रह गई और बस चालक करीब 50 मीटर तक उसे घसीटता ले गया। हादसे में मारे गए युवकों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।

टक्कर के बाद बाइक बस के अगले हिस्से में फंसी।

  1. एमपी नगर थाने के पास हुआ हादसा।
  2. एक युवक घायल हुआ, हालत नाजुक।
  3. पुलिस ने बस को जब्त किया, जांच जारी।

शहर के एमपी नगर इलाके में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के बंपर को तोड़कर उसके नीचे फंसकर रह गई। बाइक को बस करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई थी। हादसे के बाद चालक बस से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

थाने के पास हुआ हादसा

एमपी नगर थाना पुलिस के मुताबिक बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएम 7243 पर सवार दो युवक थाने से चंद मीटर दूर डीबी मॉल की ओर आ रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही पुष्प ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 04 पीए 2336 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए रौंद दिया। हादसे में दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।

हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्‌ठी हो गई। इससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। पुलिस को बैरिकेडिंग कर एक तरफ की सड़क बंद करनी पड़ी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस के साथ-साथ बाइक को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाच में जुटी हुई है। जब यह हादसा हुआ, तब बस खाली थी। पुलिस के मुताबिक चालक की गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि बस कहां जा रही थी।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments