Tuesday, February 18, 2025
spot_img
HomeCrimeदेवास के हाटपीपल्या में पानी की टंकी से कूदी किशोरी, इलाज के...

देवास के हाटपीपल्या में पानी की टंकी से कूदी किशोरी, इलाज के दौरान हुई मौत

मध्य प्रदेश के देवास जिले के हाटपीपल्या में मंगलवार रात मानसिक रूप से बीमार एक किशोरी पानी की टंकी पर चढ़ गई। जब लोग उसे बचाने के लिए ऊपर चढ़े तो किशोरी ने छलांग लगा दी। इसके बाद उसे गंभीर हालत में इंदौर के अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

किशोरी की उम्र 17 साल थी, उसका नाम जागृति था।

मानसिक रूप से बीमार थी, सांवेर में चल रहा था इलाज।

कई बार अपने माता-पिता को भी पहचान नहीं पाती थी।

देवास जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित हाटपीपल्या नगर में मंगलवार रात को अज्ञात कारणों के चलते एक किशोरी पानी की टंकी पर चढ़ गई। कुछ देर तक वह टंकी में खड़ी रही, नीचे लोग एकत्रित हुए उसे आवाज भी लगाई लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और कुछ देर में नीचे कूद गई।

उसे नगर के अस्पताल ले जाया गया जहां से इंदौर रेफर कर दिया गया। इंदौर में उपचार के दौरान बुधवार अल सुबह उसने दम तोड़ दिया। मामले में किशोरी के मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आई है। उसका काफ़ी समय से उपचार भी चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाने से कुछ दूरी पर नेवरी रोड स्थित पानी की टंकी के समीप नवरात्र उत्सव के तहत कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान एक किशोरी पानी की टंकी पर चढ़ गई, उसे कुछ लोगों ने देखा तो आवाज लगाई। बाद में आयोजन वाले स्थल से माइक से अनाउंसमेंट भी किया गया कि आपके माता-पिता परेशान हो रहे हैं नीचे उतर आइये, कुछ लोगों ने पानी की टंकी में चढ़ने के प्रयास शुरू किये लेकिन उससे पहले किशोरी नीचे कूद गई।

माता-पिता को पहचान भी नहीं पाती थी

टीआई अभिनव शुक्ला के अनुसार किशोरी का नाम जागृति है और उसकी उम्र करीब 17 वर्ष के आसपास है। किशोरी के पिता ने बताया करीब 1 साल से वह बीमार थी, कई बार हम लोगों को पहचान भी नहीं पाती थी। इंदौर और उसके पास सांवेर में उसका उपचार करवाया जा रहा था, हालत में कुछ सुधार हो रहा था लेकिन अचानक उसने ऐसा कदम उठा लिया।

SourceNaidunia
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

kuwotkip on